Kavita Kaushik On Having Baby: टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो एफआईआर (FIR) में चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल. एफआईआर के अलावा कविता कौशिक को और भी कई शोज में देखा जा चुका है.


कविता अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करती हैं. कविता कौशिक फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं और वो पति रोनित बिस्वास (Ronit Biswas) संग अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. जब कविता कौशिक से फैमली प्लानिंग के बारे में बात की गई तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मां नहीं बनना चाहतीं कभी. आखिर कविता कौशिक के मां ना बनने के पीछे की वजह क्या है? आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए....


बता दें साल 2017 में कविता कौशिक ने अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास संग शादी कर ली. अपनी मैरिड लाइफ में दोनों काफी खुश हैं लेकिन फैमली प्लानिंग के लिए दोनों ने डिसाइड किया है कि वो कभी पेरेंट्स नहीं बनेंगे. कविता ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो बच्चे के संग गलत नहीं करना चाहतीं. क्योंकि अगर वो 40 की उम्र में बच्चे को जन्म देंगी तो जब उनका बच्चा 20 साल का होगा वो और उनके हसबैंड बूढ़े हो जाएंगे.






ये भी पढ़ें:- 20 साल बाद टीवी पर लौटा Kasautii Zindagii Kay शो, दिल जीतने आई प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी


कविता कौशिक करती थीं नवाब शाह को डेट


ऐसे में कविता (Kavita) का कहना है कि वो नहीं चाहती कि 20 साल की उम्र में ही बच्चे पर बूढ़े पैरेंट्स का ख्याल रखने की जिम्मेदारी आ जाए. साथ ही कविता ने ये भी कहा था कि वो और उनके पति नहीं चाहते कि भीड़भाड़ वाले शहर में उनका बच्चा बड़ा हो और उसे अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़े. मालूम हो शादी से पहले कविता कौशिक अपने से 9 साल बड़े नवाब शाह को डेट किया करती थीं. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया फिर इनका ब्रेकअप हो गया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नवाब से शादी करना चाहती थीं कविता कौशिक, लेकिन उनके पिता को ये रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नहीं था. इसलिए कविता ने अपने पिता की वजह से इस रिश्ते को खत्म कर लिया.


ये भी पढ़ें:- बेबीमून एंजॉय कर रहीं Alia Bhatt ने शेयर किया Ranbir Kapoor का ये खूबसूरत वीडियो, कैप्शन में लिखा-तुम मेरी जिंदगी की...