Kasautii Zindagii Kay Return On TV: इस समय पुराने टीवी शोज छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं. स्टार प्लस के सुपरहिट शो कहानी घर-घर की के बाद अब 'कसौटी जिंदगी की' भी सालों बाद टीवी पर वापस लौट रहा है. हाल में शो का प्रोमो जारी किया गया है. इसमें शो के टेलीकास्ट होने के दिन-तारीख भी बताई गई है. दर्शकों को एक बार 2001 की मशहूर अनुराग और प्रेरणा की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी.  


'कसौटी जिंदगी के' में जहां एक ओर अनुराग और प्रेरणा के प्यार के चर्चे लोगों की जुंबा पर रहे तो वहीं कमोलिका के स्टाइल के साथ-साथ उनकी खतरनाक चालों ने भी लोगों को दिल जीत लिया था. 'कसौटी जिंदगी के' बात करें तो सिजेन खान और श्वेता तिवारी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. अब करीब 20 साल बाद शो दोबारा टीवी पर वापसी कर रहा है. हाल में चैनल ने शो का प्रोमो जारी करते हुए लिखा, आपने जो चाहा हमने वो किया, पेश है प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी. यह शो अगले हफ्ते से मंगलवार से हर रोज दोपहर ढाई बजे टेलीकास्ट होगा. 






एकता कपूर ने बड़े दिलचस्प अंदाज में पहले सीजन के लिए श्वेता तिवारी को कास्ट किया था. एकता ने श्वेता को सबसे पहले दूरदर्शन के एक छोटे से क्लिप में देखा था। उसमें वह मुख्य किरदार में नहीं थीं। प्रोडक्शन टीम से कहा कि दूरदर्शन के शो में जो पीछे खड़ा है उसे बुलाओ।' इस तरह से श्वेता तिवारी को प्रेरणा के किरदार के लिए चुना गया था. 'कसौटी जिंदगी के' सीरियल श्वेता तिवारी के करियर का टर्निंग प्वाइंट बना था. शो में प्रेरणा का किरदार निभाकर वह घर-घर में फेमस हो गई थीं. उनके और अभिनेता सिजेन के अफेयर के भी चर्चे रहे. 


करीब 17 साल बाद एकता कपूर कसौटी जिंदगी सीरियल का पार्ट 2 भी लेकर आई थीं. इस सीरियल का दूसरा सीजन 'कसौटी जिंदगी की 2' भी आया था जिसमें प्रेरणा का रोल एरिका फर्नांडीज, अनुराग का रोल पार्थ समथान ने निभाया था. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. बहरहाल, पहले वाले कसौटी जिंदगी के लिए दर्शकों के रिस्पॉन्स का इंतजार है.