नई दिल्ली: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का सुपरहिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हाल ही में सीजन 9 के साथ छोटे पर्दे पर वापस आ गया है. पिछले 17 सालों से लोगों के दिलों में राज कर रहे अमिताभ बच्चन के शो ने सीजन 9 में भी धमाकेदार शुरुआत की है. द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) की ओर से 35 वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स में यह शो दूसरे पायदान पर पहुंचने पर कामयाब रहा है.


'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 9 की शुरुआत 28 अगस्त से हुई थी. शुरुआत के पहले हफ्ते में ही अमिताभ बच्चन का शो टीआरपी रेटिंग्स में कमाल करते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और कलर्स टीवी मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी ही अब इससे आगे है.


TRP : जानें किस पायदान पर है आपका पंसदीदा सीरियल?


3 साल बाद छोटे पर्दे पर ऑनएयर होने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को 6.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं, जबकि पहले पायदान पर कायम 'खतरों के खिलाड़ी 8' को 7.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.



बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इस शो का पहला सीजन स्टार प्लस चैनल पर टेलीकास्ट हुआ था, जबकि तीसरे सीजन के बाद से यह शो सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने लगा.


छोटे पर्दे पर 17 साल गुजारने के बाद भी इस शो की चाहत लोगों में कम नहीं हुई है. इस सीजन में मेकर्स ने इनामी राशी में बदलाव करते हुए उसे 5 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया है. इस रकम को हासिल करने के लिए कंटेस्टेंट को 13 सवालों के सही जवाब देने होंगे.