KBC 15: टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों खूब टीआरपी बटौर रहा है. सालों से शो को महानाक अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. बिग बी को शो में कई कंटेस्टेंट्स से खूब मस्ती मजाक करते देखा जाता है. कई बार कुछ कंटेस्टेंट्स उन्हें कुछ सीखते हैं तो कई बार अमिताभ को कुछ सीखाते हैं. 


इस बार बिग बी ने शो में एक नई चीज सीखी है, जिसे वो घर जाकर अपनी बहूरानी ऐश्वर्या राय बच्चन पर इस्तेमाल करने वाले हैं. इस बात को जिक्र खुद अमिताभ बच्चन ने किया.


अमिताभ ने बहूरानी ऐश्वर्या के लिए सीखे दो शब्द 
दरअसल, शो में बिग बी ने अपनी बहुरानी के लिए दो स्पेशल वर्ल्ड्स सीखें है. शो के एक एपिसोड में बिग बी गुजरात से आई प्रतीष्ठा के साथ गेम की शुरूआत करते हैं. हॉट सीट पर बैठने के बाद प्रतिष्ठा के पिता उन्हें अपनी मातृभाषा में ऑल द बेस्ट और उन्हें 'कुद्रे' बुलाते हैं.इस शब्द का तुलू में अर्थ होता है 'गधा'. 



प्रतिष्टा ने बताया कि उनके पिता उन्हें कुर्दे यानी गधा कहकर ही बुलाते हैं. ये सुन बिग बी काफी शॉक्ड रह जाते हैं. ये सुन वो प्रतिष्ठा को कहते हैं कि हमे तुलू में दो शब्द सीखाने का बहुत धन्यवाद. अब हम घर जाकर अपनी बहूरानी से दो शब्द कह पाएंगे क्योंकि वो तुलू हैं. हम उनके कुद्रे तो नहीं कहेंगे लेकिन हां ये जरूर कहेंगे की आज हम दो शब्द सीख कर आए हैं. 


अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट 
बता दें कि, इससे पहले भी कई बार अमिताभ बच्चन शो में अपनी बहू ऐश्वर्या राय का जिक्र कर चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऐश्वर्या लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन आखिरी बार ऊंचाईयां में नजर आए थे. वहीं, बिग बी के पास प्रभास के साथ फिल्म 'क्लिक' पाइपलाइन में है. 

ये भी पढ़ें: Animal Vs Sam Bahadur Box Office Collection day 1: एनिमल ने लूटा बॉक्स ऑफिस, जानें सैम बहादुर का क्या हाल रहा, यहां है फर्स्ट डे कलेक्शन