Animal Vs Sam Bahadur Box Office Collection Day 1: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को दस्तक दे चुकी हैं. दोनों फिल्मों को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक तरफ जहां 'एनिमल' में रणबीर कपूर के एक्शन अवतार की चर्चा हो रही हैं. वहीं, विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. अब 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी भी सामने आ चुकी है.

Continues below advertisement

'सैम बहादुर' पर भारी पड़ी रणबीर कपूर की 'एनिमल'फिल्म ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पहले दिन 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. ओपनिंग डे कलेक्शन के हिसाब से ये एक बड़ा आंकड़ा होगा. वहीं, विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर पहले दिन 6 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. इन आंकड़ों से साफ है कि रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' पर भारी पड़ चुकी है. 

ऑडियंस को पसंद आया रणबीर का एक्शन अवताररणबीर कपूर की 'एनिमल' को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज है. क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं, लोग सोशल मीडिया पर 'एनिमल' की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने पहली बार अपना एक्शन अवतार दिखाया है. वहीं, विलेन के किरदार में बॉबी देओल छा गए हैं. रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. 

विक्की कौशल की एक्टिंग की हो रही तारीफविक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. इसका निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने किया है. इससे पहले आलिया भट्ट को लेकर 'राजी' और दीपिका पादुकोण के साथ 'छपाक' जैसी फिल्में बनाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वॉर ड्रामा फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में विक्की की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है.

यह भी पढे़ं- Bigg Boss 13 फेम आसिम रियाज ने Paras Chhabra को इस वजह से कर दिया ब्लॉक, एक्टर ने किया खुलासा