MC Stan Unknown Facts: उन्होंने अपनी जिंदगी में इतना संघर्ष देखा है कि आम आदमी तो घबरा ही जाए. उनकी लाइफ में ऐसा दौर भी आया, जब उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ीं, लेकिन वह मुंबई के ऐसे गली ब्वॉय बनकर उभरे कि आज हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है. बर्थडे स्पेशल में हम आपको एमसी स्टैन की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.


संघर्ष में गुजरा पूरा बचपन


30 अगस्त 1999 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है. वह मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब थी कि बेहद कम उम्र में ही उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ गई. बता दें कि एमसी स्टैन जब छठवीं क्लास में थे, उस वक्त ही उन्होंने गाने लिखने शुरू कर दिए थे. वहीं, आठवीं क्लास में उन्होंने अपना पहला रैप सॉन्ग गाया, लेकिन इसका वीडियो कभी रिलीज नहीं हो पाया. 


परिवार से नहीं मिला सपोर्ट


एमसी स्टैन ने तो बचपन से ही अपने सपनों का रास्ता तय कर लिया था, लेकिन उन्हें अपने परिवार का सपोर्ट कभी नहीं मिला. पैरेंट्स हमेशा एमसी स्टैन को डांटते रहते थे. वे अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से कहते थे कि घर की हालत काफी खराब है, लेकिन यह फालतू के काम करता रहता है. हालांकि, स्टैन ने कभी हार नहीं मानी और कामयाबी के शिखर पर पहुंचकर ही दम लिया. 


बिग बॉस ने घर-घर में किया मशहूर


बता दें कि एमसी स्टैन ने 12 साल की उम्र से कव्वाली गाना शुरू कर दिया था. साल 2018 के दौरान उन्होंने अपना पहला आधिकारिक गाना वाटा गया, जो हिट हो गया. यूट्यूब पर ही इस गाने को करीब 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके बाद एमसी स्टैन ने कई गाने गाए और शोहरत की राह पर आगे बढ़ते चले गए. बिग बॉस 16 में अपने अंदाज से एमसी स्टैन ने फैंस के दिलों में जगह बनाई और यह शो अपने नाम कर लिया. बचपन में पाई-पाई के लिए तरसने वाले एमसी स्टैन आज करोड़ों में खेलते हैं. जब वह बिग बॉस के घर में गए थे, उस दौरान उन्होंने डेढ़ करोड़ की चेन और 80 हजार रुपये के जूते पहन रखे थे.


Gadar 2 Free Ticket: रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ के फैंस के लिए मेकर्स ने दिया स्पेशल ऑफर, फ्री में मिलेंगी फिल्म की दो टिकटें