क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अपना 14वां सीजन लेकर वापसी कर रहा है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना शो लेकर वापस आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब ये शो वापसी कर रहा है. सोनी टीवी ने शो का पहला प्रोमो शेयर कर दिया है. जिसके साथ ही बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स 9 अप्रैल से खुलने जा रही हैं.


शो के प्रोमो में एक कपल छत पर रात को  बात कर रहे होते हैं. पति अपनी पत्नी को वादा करते हैं कि वह उसे स्विट्जरलैंड लेकर जाएंगे, बड़ा हाउस खरीदूंगा और अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन देंगे. पत्नी अपने पति की बातें सुनकर खुश हो जाती है. हालांकि कई साल बीत जाते हैं मगर उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है. वो उसी घर की छत पर होते है. वह अपनी पत्नी से वही वादे फिर से कर रहा होता है.






अमिताभ बच्चन की हुई वापसी
उनकी बातों के बीच अमिताभ बच्चन का वाइसओवर आता है. वह कहते हैं कि सपने देख के खुश मत हो जाइए. उन्हें पूरे करने के लिए फोन उठाइए. 9 अप्रैल , रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके सवाल और आपके केबीसी के रजिस्ट्रेशन.


आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति साल 2000 से ऑन एयर हो रहा है. अमिताभ बच्चन इस शो के हर सीजन को होस्ट करते आ रहे हैं. बस उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का तीसरा सीजन होस्ट नहीं किया था. कौन बनेगा करोड़पति का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बीते साल शो का 1000वां एपिसोड सेलिब्रेट किया गया था. जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा गेस्ट बकर आए थे.


बीते साल शानदार शुक्रवार भी इंट्रोड्यूस किया गया था. जिसमें सेलिब्रिटीज आते थे. वह चैरिटी के लिए गेम खेलते थे. उनके द्वारा जीती हुई राशि का इस्तेमाल नेक काम में किया जाता था.


ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के साथ हुई ठगी, पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लिया गया इतने रुपये का लोन


इन एक्ट्रेसेस ने छैंया-छैंया गाने को ठुकरा दिया था, बाद में इसी गाने से रातों रात स्टार बनीं थीं मलाइका अरोड़ा