Kaun Banega Crorepati 14 Update: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. आए दिन कंटेस्टेंट शो में आते हैं और जनरल नॉलेज का जवाब देकर लाखों-करोड़ों रुपये जीतते हैं. इसके 14वें सीजन को शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए हैं और अभी तक कई कंटेस्टेंट के किस्मत की चाबी खुल गई है. हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे, जो पहले या दूसरे पड़ाव पर हार गए. किसी ने गलत जवाब दिया तो कोई क्विट कर गया. केबीसी 14 (KBC 14) के बीते एपिसोड में एक कंटेस्टेंट गलत जवाब देकर लाखों हार गया.


दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) का बीता एपिसोड प्ले अलॉन्ग स्पेशल था. बिग बी के सामने हॉटसीट पर सौरभ शेखर बैठे, जो गुजरात के एक टेक्स्टाइल कंपनी में काम करते हैं. गौरव दूसरे पड़ाव पर तो पहुंच गए, लेकिन तीसरे पड़ाव में नहीं पहुंच पाए. जब उनसे 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल किया गया तो वह नहीं दे पाए. 


उनसे 6 लाख 40 हजार के लिए क्या था सवाल?


बिग बी ने सौरभ से 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए सवाल किया था, “पुर्तगाल के एंटोनियो गुटेरेस इनमें से कौन से संगठन के प्रमुख हैं?” ऑप्शन दिए गए थे, पहला- संयुक्त राष्ट्र, दूसरा- नेटो, तीसरा- इंटरपोल, चौथा- आसियान. इसका सही जवाब था- संयुक्त राष्ट्र. हालांकि, सौरभ इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन भी ली थी, लेकिन गलत जवाब दे दिया, जिसके बाद वह 6 लाख 40 हजार रुपये तो नहीं जीत पाए, लेकिन दूसरे पड़ाव में पहुंचने के चलते वह 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर घर गए.


3 लाख के लिए क्या था सवाल?


3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सौरभ से सवाल किया था कि, सत्य व्रत शास्त्री किस भाषा में ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र लेखक हैं? ऑप्शन थे, पहला- बंगाली, दूसरा- संस्कृत, तीसरा- हिंदी, चौथा- मैथिली. सौरभ इस सवाल में भी काफी कंफ्यूज थे, इसलिए उन्होंने ऑडियंस पोल का सहारा लिया और जवाब दिया ‘संस्कृत’, जोकि सही जवाब था.


यह भी पढ़ें


Ankita Lokhande से पूछा कब बनेंगी मां, तो एक्ट्रेस बोलीं- अभी तो मैं खुद बच्ची हूं...


Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री