Kaun Banega Crorepati 14 Update: हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी एक्टिंग के अलावा अपने नरम स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. वह सालों से क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं. वह जानते हैं कि, शो में आए मेहमानों या फिर कंटेस्टेंट के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. बिग बी हर एज ग्रुप के साथ एक अच्छा सामंजस्य बिठाकर चलते हैं, जो लोगों को पसंद आता है. साथ ही वह शो में आने वाले कंटेस्टेंट की चाहत को पूरा करने से भी मना नहीं करते हैं. हाल ही में आई कंटेस्टेंट ने उनसे पंजाबी बोलने की डिमांड की और बिग बी ने अपनी पंजाबी लैंग्वेज की स्किल से सभी का दिल जीत लिया.


‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के बीते एपिसोड में पंजाब के चमकौर साहिब की रहने वाली आरती बजाज चुग आईं. वह पंजाब ग्रामीण बैंक की एक वरिष्ठ बैंक प्रबंधक हैं. यही नहीं, वह फ्री में लड़कियों को पढ़ाती भी हैं और इस चीज ने बिग बी को भी काफी इंप्रेस किया.


बिग बी ने बोली पंजाबी


गेम के समय आरती ने बिग बी से कहा कि, वह पंजाब की रहने वाली हैं और वहां के लोगों की एक डिमांड है कि, वे आपके मुंह से पंजाबी सुनना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि, वे चाहते हैं कि बिग बी अपने एक डायलॉग को पंजाबी में बोलें. ये सुनते ही बिग बी थोड़ा अजीब रिएक्शन देते हैं और फिर पंजाबी में बोलते हैं, “आरती बहनजी, की हाल-चाल है त्वाडा, सारे बंदे किथे बैठे हुए हैं इथे. (आरती बहनजी, आपका क्या हाल है. यहां सभी लोग कहां बैठे हैं)”


पंजाबी भाषा में बोला अपना डायलॉग


इसके बाद आरती बजाज बिग बी से पंजाबी में उनके फेमस डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह’ को बोलने के लिए कहती हैं. अमिताभ बच्चन उनकी डिमांड को पूरी कर देते हैं और कहते हैं, “रिश्ते में मैं तो त्वाडा प्यो होंदा नाम है शहंशाह.” बिग बी की पंजाबी सुन सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.  


यह भी पढ़ें


KBC 14: पचास लाख के लिए बिग बी ने पूछा ‘सेना’ से जुड़ा ये सवाल, आरती बजाज ने क्विट किया गेम, क्या आप जानते हैं जवाब


फाल्गुनी पाठक के बचाव में उतरीं सोना महापात्रा, मैंने पायल है छनकाई विवाद पर दिया चौंकाने वाला बयान