Kaun Banega Crorepati 14 Promo: अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है. जब भी ये शो प्रसारित होता है, दर्शक तय समय में अपने टीवी के सामने बैठकर इसके हर रोमांचक सवालों और मजेदार पलों का बखूबी आनंद लेते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) भी इन दिनों लाइमलाइट में है. अभी तक कई यंग से लेकर बुजुर्ग लोग इस शो में आए और भारी अमाउंट जीत चुके हैं. अब बारी बच्चों की, जो केबीसी के मंच पर अपना टैलेंट दिखा जा सकते हैं.


जी हां, अब बच्चों को भी केबीसी के मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. शो में 8 से 15 साल के बच्चों को केबीसी खेलने का मौका मिलेगा. सोनी चैनल ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बता रहे हैं कि कैसे बच्चे केबीसी के लिए सलेक्ट हो सकते हैं.


जानें कैसे बच्चे बन सकते केबीसी का हिस्सा
अमिताभ बच्चन ने बताया कि, अब जूनियर्स को भी केबीसी में हॉटसीट पर बैठने का मौका है. केबीसी में आने के लिए सबसे पहले सोनी लिव (Sony Liv) ऐप को डाउनलोड या अपडेट करना होगा. इसके बाद केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर करना होगा और हर राज पूछे गए सवाल का सही जवाब देना होगा. इसके जरिए अब उन्हें केबीसी के मंच पर आने का मौका मिलेगा.






अमिताभ बच्चन का जूनियर्स के लिए सवाल
वीडियो में बिग बी ने आज यानी 14 अक्टूबर 2022 के लिए सवाल भी पूछा है. उन्होंने बहुत आसान सा सवाल किया, “इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा है?” ऑप्शन दिए गए, A- बुद्धिमान, B- मित्र, C- सुंदर, D- चतुर. इस सवाल का जवाब सोनी लिव ऐप के जरिए आज रात 9 बजे तक जूनियर्स को देना होगा.


यह भी पढ़ें- KBC 14: एक कंटेस्टेंट 12 लाख पर अटकी, दूसरे ने 3 लाख पर छोड़ा गेम, क्या आप जानते हैं इन सवालों का सही जवाब