Shark Tank India 2 Judges At Kaun Banega Crorepati 14: क्विज बेस्ड रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ अपने आखिरी पड़ाव में है. शो का फिनाले वीक भी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि शो पर ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 2’ (Shark Tank India Season 2) के जजेस आएंगे. अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी को अमन गुप्ता (Aman Gupta) से कुछ पर्सनल सवाल करते हुए देखा गया.


सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में हॉटसीट पर ‘बोट’ के को-फाउंडर-सीएमओ (Boat Co-Founder and CMO) और ‘शुगर कॉस्मेटिक’ की सीईओ (Sugar Cosmetic CEO) विनीता सिंह (Vineeta Singh) बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अमन गुप्ता से पूछते हैं कि, ‘शार्क टैंक इंडिया’ के बाद क्या उनकी जिंदगी बदली है?


फीमेल अटेंशन देख अमन गुप्ता की पत्नी ने उठाया था ये कदम


अमन गुप्ता बताते हैं कि, वाकई उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. बिजनेस टाइकून ने बताया कि, अब उनके इंस्टाग्राम पर लाइक्स बढ़ने लगे हैं. उन्होंने कहा, “रातोंरात लाइक्स बढ़ जाते थे, बहुत अच्छा लगता था. बहुत सारी फीमेल अटेंशन भी मिलने लगी, जोकि पहले नहीं मिलती थी ज्यादा. मेरी बेटी ने मेरा इंस्टाग्राम पेज देखा और मेरी वाइफ के पास गई और बोली कि, देखो इतनी सारी फीमेल्स फॉलो कर रही हैं. अगले दिन की बात है सर, मेरी वाइफ ने सुबह-सुबह अपनी सारी फोटो डालनी शुरू कर दी. सारे फॉलोअर्स चले गए सर.” बता दें कि, शो में उनकी वाइफ प्रिया डागर (Priya Dagar) भी मौजूद होती हैं.






अमन गुप्ता की फैमिली


अमन गुप्ता ने साल 2008 में प्रिया डागर से शादी की थी. कपल को दो बेटियां हैं, जिनके नाम मिया और अदा है. उनकी वाइफ प्रिया डागर नीदरलैंड की एंबेसी में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर हैं. अमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फैमिली के साथ फोटोज वगैरह शेयर करते रहते हैं.






यह भी पढ़ें- Shweta Kawaatra Slams Airline: 'बेटी संग एयरपोर्ट पर बितानी पड़ी रात, स्टाफ ने की बदतमीजी', श्वेता क्वात्रा ने वीडियो शेयर कर बताई आपबीती