Bigg Boss 16 Day 83 Written Updates: बिग बॉस का शुक्रवार का वार बेहद इंटरेस्टिंग रहता है. इस बार भी शुक्रवार के वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. घर में रितेश और जेनेलिया गेस्ट बनकर आते हैं और मस्ती के साथ टास्क भी कराते हैं. चलिए जानते हैं 23 दिसंबर के 82वें दिन के एपिसोड में क्या -क्या हुआ.
घर में रितेश और जेनेलिया मेहमान बनकर आएघर में रितेश देशमुख और जेनेलिया की एंट्री होती है. साजिद रितेश को गले लगाकर रोने लगते हैं. जेनेलिया भी साजिद को गले लगाती और साजिद रोते हुए कहते हैं कि गुड टू सी यू. इसके बाद रितेश और जेनेलिया सभी घरवालो से मिलते हैं. रितेश कहते हैं कि इस बार मैं शो में साजिद को देखना चाहता था लेकिन मैं अब इस शो में काफी इंवॉल्व हो रहा हूं. इसके बाद रितेश अपनी फिल्मों का किस्सा सुनाते हैं कि वे एक्शन और कट के बीच में काफी मस्ती करते हैं और इन्होंने मुझसे क्या-क्या नहीं कराया.
रितेश और साजिद ने लड़की के गेटअप में घरवालो की चुगली की इसके बाद रितेश साजिद और अपने कई किस्से सुनाते हैं. इसके बाद रितेश और साजिद- साजिदा और राजिदा बनकर कॉमेडी करते हैं. इसके बाद जेनेलिया एक सिचुएशन देती हैं जिसमें साजिदा और राजिदा किचन में अर्चना के साथ प्रियंका को लेकर चुगली करते हैं और जमकर घरवालों को हंसाते हैं. इसके बाद साजिद और रितेश मिथुन चक्रवर्ती के सॉन्ग पर भी डांस करते हैं. रितेश और जेनेलिया घरवालों से कम्पैटिबिलिटी टेस्ट भी कराते हैं. इसके बाद रितेश और जेनेलिया ये भी पूछते हैं कि घर में कौन किसे वेड़ी मानता है. इसके बाद घरवाले अपने हिसाब से सदस्यों बुलाते हैं और कारण बताते हैं कि वे उन्हें क्यों पागल मानते है. इसके बाद जेनेलिया घरवालों के साथ अपनी फिल्म ‘वेद’ के गाने पर रील भी बनाती हैं और जमकर डांस करती हैं.
सलमान नें गाली-गलौज करने पर स्टैन और शालीन की लगाई क्लासइसके बाद सलमान खान घर में एंट्री करते हैं. वे आते ही कहते हैं कि आपके घर और फैंस शो को देख रहे हैं और आप किस टाइप की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं. सलमान स्टैन और शालीन से पूछते हैं कि क्या आपकी बहन और मां इस शो में आई हैं और आपकी वजह से आपकी मां और बहनों को क्यों गालियां पड़ रही हैं. सलमान साजिद, स्टैन और शालीन से पूछते हैं कि क्या आप अपने घर में ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं.. इसके बाद सलमान कहते हैं कि चलिए मैं आपको फिल इन द ब्लैंक देता हूं. होशियारी मत बीप..ये सुनकर शालीन सॉरी बोलते हैं सलमान कहते हैं कि ये फिट नहीं होता. आपका फिल इन द ब्लैंक क्या है लेकिन शालीन चुप रहते हैं. इसके बाद सलमान स्टैन से भी ऐसे ही कहते हैं और स्टैन कहते हैं कि सॉरी सर आज के बाद ऐसा नहीं होगा. इसके बाद सलमान के समझाने पर स्टैन और शालीन एक दूसरे को गले लगाते हैं.
सलमान ने टीना की भी लगाई क्लासइसके बाद सलमान खान टीना से कहते हैं कि स्टैन ने तुम्हें नॉमिनेट किया तो क्या हुआ. क्यों पूछ रही हो कि क्यों किया और उसने जो कारण दिया वो सही था आप बाहर से आने के बाद बिल्कुल भी बदली नहीं लग रही हैं. इसके बाद सलमान शालीन को कहते हैं कि स्टैन ने तुम्हारे फेवर में बोला था उसने टीना को बोला था कि जब बाहर से आई थी तो बड़ी -बड़ी बात कर रही थीं. इसके बाद सलमान शालीन से कहते हैं कि हर बार गाली तुमसे ही शुरू होती है. सलमान कहते हैं कि मैं भी गाली बकता हूं लेकिन इस टाइप की नहीं बकता हूं. शालीन कहते हैं कि आज के बाद मैं ऐसा नहीं करूंगा. इसके बाद सलमान स्टैन के शालीन को धमकी देने पर भी क्लास लगाते हैं.
रितेश और जेनेलिया ने स्टेज पर सलमान के साथ की मस्तीइसके बाद रितेश और जेनेलिया भी स्टेज पर सलमान को ज्वाइन करते हैं. रितेश इस दौरान बतात है कि उन्हें शिव और प्रियंका बहुत स्ट्रॉन्ग लगते हैं. वहीं जेनेलिया कहती हैं उनकी फेवरेट अर्चना है. रितेश सलमान की काफी तारीफ करते हैं और बताते हैं कि उनकी मराठी फिल्म वेद में सलमान ने भी गाना किया है. इसके बाद सलमान और रितेश अपनी पैंट की पॉकेट में ग्लास रखकर गाने के स्टेप्स भी करते हैं. सलमान और जेनेलिया स्टेज पर डांस भी करते हैं. सलमान रितेश और जेनेलिया का कम्पैटिबिलिटी टेस्ट भी करते हैं. इसके बाद रितेश और जेनेलिया अपनी फिल्म वेड का प्रमोशन करते हैं.
प्रियंका के लिए आया स्पेशल आसनसलमान खान प्रियंका को कहते हैं कि आप कैसे इन तुच्छ प्राणियों के साथ बैठ सकती हैं. प्रियंका आप परी हैं और आपका नाम परीयांका होना चाहिए. सलमान कहते हैं कि प्रियंका ये तंज नहीं है. इसके बाद सलमान प्रियंका के लिए स्पेशल आसन मंगवाते हैं. इसी के साथ 83वें दिन का एपिसोड समाप्त हो जाता है. शनिवार के वार में पता चलेगा आखिर क्यों प्रियंका के लिए मंगवाया गया था स्पेशल आसन
ये भी पढ़ें:-बेहद रोमांटिक तरीके से शुरू हुई थी अरबाज मलाइका की लव स्टोरी, वीडियो देख आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे!