कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन 28 सितंबर यानि सोमवार से शुरू हो चुका है. इस क्वीज शो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और अब उम्मीद की जा रही है कि ये कई शोज को टक्कर दे रहा है. केबीसी 12 के पहले एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा शुरू हो गई. अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से संबंधित एक सवाल पूछा.


शो में खेल के दौरान, बिग बी ने आरती जगताप नाम की एक कंटेस्टेंट से 'दिल बेचारा' में लीड रोल निभाने और फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले वाली एक्ट्रेस का नाम पूछा था. इस दौरान फिल्म का टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में बजता है और आरती इसका सही जवाब देती हैं. सही जवाब था संजना सांघी, जिन्होंने सुशांत के अपॉजिट किजी का किरदार निभाया था. आरती अपने घर 6.40 लाख रुपए अपने घर लेकर गईं. उन्होंने गेम को बीच में ही छोड़ दिया था.


नहीं है लाइव ऑडियंस


'द कपिल शर्मा शो' की तरह केबीसी 12 में भी लाइव ऑडियंस नहीं है. कहा जा रहा है शो कि शेड्यूल कापी टाइट रहने वाली है. इसके साथ कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. किसी के संपर्क में आने से बचने के लिए तकनीक का सहारा लिया गया है.


ऑडियंस पोल में किया गया बदलाव
शो का नया सीजन सेटबैक्स से बदलकर कमबैक्स पर पंचलाइन में शामिल किया गया है. इस सीजन में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा. इसके साथ ही शो में 'ऑडियंस पोल' वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इसे 'वीडियो ए फ्रेंड' का नाम दिया गया है. शो के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हुई.


सपने में सुशांत सिंह को देख रोने लगा फैन, श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया भाई के नाम लिखा 'ओपन लेटर'