Gauahar Khan Reel Video: टीवी अभिनेत्री गौहर खान ने अपनी मां के बीमार होने की सूचना दी है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके अस्पताल में 9 दिन गुजारने का अपना अनुभव साझा किया. गौहर ने इंस्टाग्राम पर मजेदार रील वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी बीमार मां के साथ नजर आ रही हैं. गौहर ने कहा कि, उन्होंने हॉस्पिटल में गुजारे इतने दिनों में जॉम्बी जैसा महसूस किया लेकिन मां की हालत में सुधार देखकर उन्हें अच्छा लग रहा है. 


वीडियो में गौहर एकदम कैजुअल अवतार में नजर आ रही हैं. गौहर कहती हैं कि वह पिछले 9 दिनों से अपनी मां के साथ अस्पताल में हैं और उन्हें न तो नींद आ रही है और न ही आराम है. वह एक 'जॉम्बी' की तरह महसूस कर रही हैं. अभिनेत्री ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "सभी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद" वीडियो में गौहर और उसकी मां दोनों ने कुछ डांस मूव्स दिखाते हुए फैंस को चियर किया. गौहर ने कहा कि, मां की हालत में सुधार देख महसूस हो रहा है कि हम आखिरकार घर जा सकते हैं."






सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो पर गौहर के को-स्टार्स और करीबी दोस्तों ने जमकर कमेन्ट्स किए. फैंस ने भी अभिनेत्री और उनकी मां को शुभकामनाएं दीं. एक फैंस ने कमेन्ट किया, "मुझे आशा है कि वह अब बेहतर कर रही है और उम्मीद है कि आप लोग जल्द ही घर लौट आएंगे" और एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, "आप लोगों को खुश देखकर खुशी हुई"


गौहर खान टीवी की स्टार अभिनेत्री रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनका काफी अच्छा ग्राफ है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. गौहर अपने रूटीन की सारी अपडेट के फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए ओटीटी शो के प्रमोशन में भी बिजी हैं. छोटे परदे और फिल्म से दूर गौहर इन दिनों अपने मैरिड लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. 


Raju Srivastav का इलाज कर रही है 11 डॉक्टरों की टीम, दोस्त सुनील पाल ने बताया अब कैसी है तबियत


तारक मेहता शो में Kajal Pisal नहीं होंगी नई दयाबेन, प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया यये खुलासा