एकता कपूर ने करीब एक महीना पहले मोस्ट अवेटेड 'कसौटी जिंदगी के 2' को लॉन्च किया था. शुरुआत में ही ये एकता कपूर का ये सीरियल उम्मीदों पर खरा उतरता दिख रहा है. ऑनएयर होने के एक महीने के बाद जब भी टीआरपी रेटिंग्स आती हैं तो सीरियल की स्थिति में सुधार ही दिखाई देता है. असल में सीरियल की इस कामयाबी की बड़ी वजह अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में चल रहे ट्विस्ट हैं.
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जब नवीन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में जाता है तो उनका पीछा करते हुए अनुराग भी उसी होटल में जा पहुंचता है. इसके बाद अनुराग नवीन को सच सामने लाने के लिए अपनी मां को जल्दी से होटल में आने के लिए कहता है.
इधर से नवीन को भी इस बात की भनक लग जाती है. जैसे ही अनुराग और उसका परिवार होटल के कमरे में पहुंचता है तो नवीन बुरी तरह से घबरा जाता है. अनुराग के काफी कहने के बावजूद भी वह अपनी गर्लफ्रेंड के इसी होटल में होने की बात को स्वीकार नहीं करता.
नविन किसी भी तरह से अनुराग को गलत साबित करने का कोई मौका छोड़ रहा. नवीन ने बताया कि वह अब प्रेरणा से शादी नहीं करेगा. इसके बाद मोहिनी हस्तक्षेप करते हुए अनुराग से अधिक समस्याएं पैदा नहीं करने के लिए कहती है.
प्रेरणा को पता चलता है कि अनुराग उसके लिए चिंतित है लेकिन वह कुछ भी करने में असमर्थ है, क्योंकि वह शादी तोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकती है. प्रेरणा अनुराग से अपनी जिंदगी से दूर रहने के लिए कहती हैं और उसे अपने फैसले को खुद पर छोड़ने के लिए कहती है. इसके बावजूद अनुराग अपना मुद्दा साबित करने की कोशिश करता. इसकी वजह से प्ररेणा को गुस्सा आ जाता है और वह अनुराग को थप्पड़ लगा देती है.