Karanvir Bohra In Hum Rahein Na Rahein Hum: टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) पर कई बेहतरीन शोज में विलेन (Villain) का किरदार करने वाले करणवीर बोहरा आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से करणवीर बोहरा अपने एक शो (Show) को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. इस बार एक्टर (Actor) टीना दत्ता (Tina Dutta) स्टारर शो में निगेटिव रोल (Negative Roll) में जलवा दिखाने को तैयार हो गए हैं.


इस शो में करेंगे विलेन का रोल


करणवीर बोहरा कई शोज में विलेन का किरदार निभा चुके हैं. उन सभी शोज में करणवीर बोहरा के काम को काफी पसंद किया जा चुका है. अब एक बार फिर से एक्टर टीना दत्ता स्टारर 'हम रहें न रहें हम' में विलेन बन धमाल मचाने वाले हैं. करणवीर बोहरा के तमाम फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब है.


निगेटिव रोल में हैं माहिर


करणवीर बोहरा विलेन का रोल करने में माहिर है. एक्टर इस बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं इस तरह के किरदार को बखूबी को निभा लेता हूं. मैं इसे सबसे अच्छी तरह से करता हूं. मेरा रोल न बहुत बुरा होता है और न ही बहुत अच्छा.' इसके साथ एक्टर ने शो से जुड़ने को लेकर बताया कि, 'मुझे मेरा रोल, लुक पसंद है. मैं काफी शौहरत हासिल कर चुका हूं, और इस शो का हिस्सा बनने पर काफी खुश हूं.' इसके साथ करणवीर बोहरा ने शो में अपने रोल के बारे में ज्यादा बात नहीं की, उनका कहना था कि वो चाहते हैं कि दर्शक उनके रोल को शो में देखें.


शो के बारे में


इस शो (Show) की स्टोरी एक खुले थाट्स वाली लड़की 'सुरीली' की है. शो की स्टोरी (Story) 'सुरीली' के ही इर्द गिर्द घूमती है. 'सुरीली' बहुत ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करती है. इसके साथ दूसरी तरफ 'शिवेंद्र' रणकगढ़ की रॉयल फैमिली (Royal Family) के सख्त रूल्स में पला बढ़ा है. इन सबके बवजूद दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं.


खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर एक्साइटेड Daisy Shah, बोलीं- मैं रोहित शेट्टी की होस्टिंग में स्टंट करने के लिए बेताब हूं