Daisy Shah in KKK 13: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों डेजी शाह टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13)' को लेकर सुर्खियों में आ गई है. डेजी शाह (Daisy Shah) बहुत जल्द इस शो में धमाल मचाते हुए नजर आने वाली हैं. इस शो को लेकर अदाकारा ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं.


डेजी शाह ने शेयर की दिलचस्प बातें


आईएनएस इंटरव्यू में जब डेजी शाह से पूछ गया कि, वो शो क्यों करना चाहती हैं? तो इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैं अपनी पावर्स, सब्र और लिमिट्स को चेक करने की कोशिश करने जा रही हूं.' इसके सात रोहिश शेट्टी के साथ स्पेस शेयर करने को लेकर डेजी ने कहा कि, 'मैं रोहित सर को लंबे टाइम से जानती हूं, उनके साथ काम करने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. मैं रोहित सर से मिलने और जुड़ने का अब और वेट नहीं कर सकती हूं. मैं उनकी होस्टिंग में स्टंट करने के लिए बहुत बेताब हूं. रोहित सर स्टंट को बहुत सही से आगे बढ़ाते हैं और वो बहुत ही इन्सपायरिंग हैं.'


सलमान के साथ आई थी नजर


डेजी शाह को आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'रेस 3 (Race 3)' में देखा गया था. इसके साथ आपको बता दें कि एक्ट्रेस मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को भी असिस्ट कर चुकी हैं.


डेजी शाह का वर्कफ्रंट


'खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13)' के अलावा डेजी शाह (Daisy Shah) दो मूवीज में भी नजर आने वाली है. इन फिल्मों के इस साल के आखिर तक रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि एक्ट्रेस के स्टंट को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है?


हो जाइए तैयार इस हफ्ते ओटीटी व्यूअर्स की होने वाली चांदी, ये सीरीज और मूवीज मचाएंगी धमाल