Karan Kundrra On Bigg Boss 16 Winner: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले (Bigg Boss 16 Finale) जल्द होने वाला है. इस शो के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज क्रिएट हो रहा है. साथ ही फैंस और सेलिब्रिटीज भी अपने फेवरेट खिलाडी को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं. इस बीच 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के पॉपुलर कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने बिग बॉस 16 के विनर को लेकर कयास लगाये हैं.  


बिग बॉस 16 का विनर कौन? 
बिग बॉस हाउस में फिलहाल टॉप 5 कंस्टेंट्स बचे हैं जिनमें शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन और  प्रियंका चाहर चौधरी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बिग बॉस के विनर को लेकर खूब तहलका मचा हुआ है. शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी के फैंस आपस में मार-काट मचा रहे हैं. हालांकि, बिग बॉस के पूर्व सेलेब्स के मुताबिक, ये दोनों ही शो जीतने के असली हकदार बताये जा रहे हैं. 


करण कुंद्रा ने बताया असली विजेता
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने शो के विनर का नाम बताया है. हालांकि, ये सुनकर फैंस को झटका लग सकता है. टेलीटक्कर को दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि, शिव और प्रियंका अच्छा कर रहे हैं, और वे शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स की तरह दिख रहे हैं. इसी वजह से मुझे लगता है कि, इनमें से कोई एक शो जीत जाएगा. "


करण कुंद्रा से पहले कई टीवी सेलिब्रिटीज शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी को विनर बता चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी शिव ठाकरे को ही ट्रॉफी का असली हकदार बताया जा रहा है. दूसरी ओर उड़ायरियां एक्ट्रेस प्रियंका चौधरी की फैन-फॉलोइंग भी बढ़ रही हैं. 


बता दें, फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है. बिग बॉस फिनाले से पहले एलिमिनेशन राउंड होगा जिसके बाद टॉप 4 या 3 कंटेस्टेंट बचेंगे. इसमें से ही कुछ खिलाड़ी फाइनल राउंड में पहुंच पाएंगे.  


यह भी पढ़ें-