नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो अभी तक ऑनएयर हुआ भी नहीं कि एक बार फिर शो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी सामने आने लगी हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर एक एपिसोड शूट होना था जिसमें टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 2' को प्रमोट करने के लिए पहुंचने वाले थे. लेकिन एंड वक्त पर शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई.


इसके पीछे का कारण को तकनीकी दिक्कत बताया गया. आपको याद दिला दें कि इससे पहले भी कपिल शर्मा ने अपना शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा बंद होने से पहले एक के बाद एक स्टार्स के साथ शूट होने वाले एपिसोड्स की शूटिंग कैंसिल की थी. हालांकि इस बार मामला कुछ और है, इस बार शूटिंग कपिल शर्मा के कारण कैंसिल नहीं हुई है.

सोनी चैनल द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, ''सेट पर कुछ तकनीकी खराबी आ गई है जिसे तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता.जिसके कारण आज के शूट को रिशेड्यूल करना पड़ रहा है. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रिशेड्यूल कर दिया गया है. हम आपको जल्द ही नए तय समय के बारे में जानकारी देंगे. इस असुविधा के लिए हमें खेद है.''

आपको बता दें कि कपिल शर्मा का नया शो 25 मार्च से ऑनएयर होने वाला है और इस एपिसोड में उनके खास मेहमान बनकर आएंगे अजय देवगन. इससे पहले शो को लेकर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की ट्विटर वॉर सबके सामने आई थी. जिसमें दोनों ही कलाकार एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे थे. जहां सुनील का आरोप था कि इस नए शो के लिए उन्हें कपिल के द्वारा अप्रोच नहीं किया गया वहीं, कपिल का कहना था कि उन्होंने सुनील कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और वो झूठ बोल रहे हैं.