नई दिल्ली: टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम ने पिछले महीने ही अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से शादी की है. शोएब से निकाह और धर्म परिवर्तन कर नाम बदलने को लेकर काफी चर्चाओं में थीं. हाल ही में एक बार फिर से शोएब लाइमलाइट में आ गए है. इस बार कारण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका वीडियो. शोएब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है.


शादी के बाद से उन्होंने दीपिका का साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है. लेकिन अब शोएब ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहनते नजर आ रहे हैं. इस काम को करने में शोएब की पूरी टीम उनका साथ दे रही है. ये वीडियो काफी मजेदार है. सोशल मीडिया यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं.





वीडियो पोस्ट करते हुए शोएब ने लिखा, "साड़ी पहनना जाल में फंस जाने जैसा है. सभी महिलाओं को सलाम..." एक दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं.


वीडियो की बात करें तो शोएब इन दिनों शोएब ज़ी टीवी के शो 'जीत गई तो पिया मोरे' में वरुण का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें साड़ी पहननी थी. इसका वीडियो अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर साझा किया. टेलीविजन शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर दीपिका और शोएब की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और साल 2018 में शादी कर ली.