Kapil Sharma-Sunil Grover Come Together: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर साथ में धमाल मचाने वाले हैं. इसका हिंट खुद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दिया है. सुनील ने अपनी और कपिल के साथ आने को लेकर भी बड़ी बात कही है. सुनील ने कहा कि वो पहले थोड़े डिस्टर्ब थे, लेकिन अब नहीं हैं.


7 साल बाद साथ आए कपिल-सुनील
मशहूर गुलाटी फेम किरदार सुनील ग्रोवर ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अपने और रिश्ते पर बात की. सुनील ने कहा कि 'मैं सच जानता हूं, तो इसलिए बाकी और लोग क्या कहते हैं और क्या समझते हैं, वो उनकी प्रॉब्लम है, मेरी नहीं.' कपिल और सुनील 7 साल चली लड़ाई के बाद साथ आए हैं.






सुनील थे डिस्टर्ब
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने बताया कि वो शुरुआत में कुछ डिस्टर्ब थे, लेकिन अब नहीं हैं. सुनील ने सवाल उठाने वालों पर कहा कि 'जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें मैं क्यों जवाब दूं. मैं कुछ सवालों के जवाब देना चाहता हूं, मैं ऐसा करूंगा भी, लेकिन मुझे किसी को एक्सप्लेनेशन देने की जरूरत नहीं है.'


'नेगेटिव चीजों को मिलती है अटेंशन'
सुनील ने कहा कि लोगों को पूरे मामले के बारे में नहीं पता है. उनके पास कोई फैक्ट नहीं है. वो लोग कुछ भी कह रहे हैं, क्योंकि वो उनका काम है. कॉमेडियन ने आगे कहा कि 'निगेटिव चीजों को अटेंशन ज्यादा मिलती है. ये सभी लोग भी बाद में सब समझ जाएंगे.'


फ्लाइट में हुआ था झगड़ा
साल 2017 में सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच लड़ाई हुई थी. जब दोनों अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए थे, तब दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम करना छोड़ दिया. कपिल ने पब्लिकली सुनील से माफी मांगी थी, लेकिन सुनील शो में नहीं लौटे. अब 7 साल बाद ये दोनों दोस्त साथ में आने वाले हैं. सुनील ने कहा कि जल्दी ही शो से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी.


ये भी पढ़ें: अंबर-धरा फेम कश्मीरा ईरानी ने अपनी शादी में पहना था खूबसूरत लहंगा, भाई ने किया अपनी बहन के लिए डिजाइन