Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Anniversary: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी को 6 साल हो गए हैं. कपल 22 फरवरी को अपनी शादी की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. दीपिका और शोएब टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. उनकी शादी 2018 में हुई थी और 2023 में दीपिका ने बेटे रुहान को जन्म दिया. आइए जानते हैं कैसी थी दीपिका और शोएब की लव स्टोरी.


ऐसी थी दीपिका और शोएब की लव स्टोरी


दीपिका और शोएब की मुलाकात 2011 में हुई थी. दोनों शो ससुराल सिमर का सेट पर मिल थे. शो में दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाया था. दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया था. हालांकि, उस वक्त दीपिका शादीशुदा थी. उनकी शादी रौनक मेहता के साथ हुई थी. लेकिन 2015 में उनकी शादी में दिक्कत आनी शुरू हुई और फिर दीपिका और रौनक ने तलाक ले लिया था. दीपिका जब इस बुरे फेज से गुजर रही थीं तो शोएब ने उन्हें संभाला था.


इस वजह से हुए ट्रोल


धीरे-धीरे दोनों के बीच में दोस्ती शुरू हुई और फिर ये प्यार में बदल गई. दोनों के डेटिंग की खबरें भी आने लगीं, लेकिन 2016 तक उन्हें इसे कंफर्म नहीं किया. फिर इसके बाद दीपिका ने शोएब संग अपने रिश्ते को स्वीकारा और ये भी साफ किया कि शोएब उनके रौनक संग तलाक का कारण नहीं थे. दीपिका और शोएब को अपने रिश्ते को लेकर काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. दरअसल, शोएब से शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म बदल लिया था. यही कारण था कि दीपिका और शोएब को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. हालांकि तमाम मुश्किलों और परेशानियों के बाद दीपिका और शोएब साथ हैं और कुछ हैं.


दीपिका और शोएब ने 2023 में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 21 जून 2023 को उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि 2022 में दीपिका का एक मिसकैरिज भी हुआ था.


 


ये भी पढ़ें- इंडस्ट्री में 20 साल काम करने के बावजूद Gauahar Khan को इस वजह से होती है घबराहट, एक्ट्रेस ने खोला राज