Kapil Sharma Show Das Dada Death: कपिल शर्मा शो के फेमस एसोसिएट फोटोग्राफर दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे. कपिल शर्मा शो की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी और दास दादा को श्रद्धांजलि भी दी. दास दादा का असली नाम कृष्ण दास था.  उनके निधन से कपिल शर्मा समेत शो के बाकी कलाकारों और क्रू को गहरा दुख पहुंचा है.

कपिल शर्मा ने दास दादा के निधन पर जताया शोककपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के निधन पर शोक जाहिर किया है. टीम ने एक इमोशनल कर देने वाली वीडियो शेयर की है जिसमें दास दादा शो में आए गेस्ट के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ भावुक कर देने वाला मैसेज भी लिया गया है.

मैसेज में कपिल शर्मा टीम ने लिखा है, “ आज दिल बहुत भारी है...हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया. सिर्फ़ एक एसोसिएट फ़ोटोग्राफ़र से ज़्यादा, वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार थे. उनकी मौजूदगी सिर्फ़ उनके कैमरे के ज़रिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी. दादा, आपकी कमी शब्दों से परे महसूस होगी. रेस्ट इन पीस,आपकी यादें हर फ़्रेम और हर दिल में ज़िंदा रहेंगी.”

 

कीकू शारदा ने भी दी दास दादा को श्रद्धांजलिकॉमेडियन और अभिनेता कीकू शारदा ने भी दास दादा के निधन पर सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया . कीकू शारदा ने दास दादा की आयुष्मान खुराना संग डांस करते हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा, हम आपको मिस करेंगे दास दादा.”

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित थे दास दादादास दादा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक उन्हें साल  2018 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो फोटोग्राफी के क्षेत्र में उनके योगदान का प्रमाण है. उन्हें अक्सर पर्दे के पीछे के पलों में देखा जाता था, जहां वे कपिल और कलाकारों के साथ खुलकर बातचीत और हल्की-फुल्की मस्ती करते थे. जब भी मेहमान उन्हें अपने साथ मंच पर बुलाते थे, तो दास दादा अक्सर मौज-मस्ती के एलीमेंट्स एड कर देते थे. 

 

ये भी पढ़ें:-Cannes 2025: कान्स में ऐश्वर्या राय ने मांग में सिन्दूर किया फ्लॉन्ट, अभिषेक संग तलाक के रूमर्स कर दिए खत्म