Pranali Rathod Love Life: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनका एक्टर आशय मिश्रा संग नाम जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो आशय के साथ कोजी होती दिखी थीं.
प्रणाली राठौड़ ने किया कमेंट
अब प्रणाली ने आशय की एक पोस्ट पर कमेंट किया है. हाल ही में आशय ने पोस्ट किया था. इसमें वो ब्लैक पेंट, ब्लू शर्ट और कैप लगाए पोज दे रहे थे. उनकी इस पोस्ट पर प्रणाली ने लिखा- बहुत अच्छी फोटोज हैं डियर. प्रणाली का ये कमेंट वायरल हो गया. फैंस उनसे शादी के प्लान पूछने लगे. एक यूजर ने लिखा- शादी कब कर रहे हो राठौड़ जी. जली मिसेज मिश्रा बन जाओ.
बता दें कि प्रणाली और आशय ने शो दुर्गा में साथ काम किया है. यहीं से दोनों के बीच में क्लोज बॉन्ड हुआ. प्रणाली और आशय की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं.
इन शोज में दिखीं प्रणाली राठौड़
प्रणाली के करियर की बात करें तो उन्होंने शो प्यार तूने क्या किया से करियर की शुरुआत की. इसके बाद वो जात न पूछो प्रेम की में नजर आईं. उन्होंने बैरिस्टर बाबू और क्यों उत्थे दिल छोड़ आया जैसे शोज किए. 2021 में प्रणाली को ये रिश्ता क्या कहलाता है मिला. इस शो ने प्रणाली के करियर को बूस्ट दिया. उनकी एक्टिंग फैंस को पसंद आई. शो में वो अक्षरा गोयंका बिरला के रोल में थीं. इस शो में उन्होंने 2 साल काम किया.
इसके बाद वो रविवार विद स्टार परिवार, दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी में दिखीं. अब वो एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं. शो में वो प्रार्थना मल्होत्रा के रोल में हैं.