Kapil Sharma Daughter Photos: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने लाइव शोज के लिए वर्ल्ड टूर पर हैं. हाल में कॉमेडी किंग ऑस्ट्रेलिया में अपने लाइव शोज में बिजी हैं. इस दौरान कपिल शर्मा फैमिली के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. शो से पहले कपिल ने अपनी 2 साल की बेटी अनायरा (Anayra Sharma) के साथ एक सुपर क्यूट तस्वीर पोस्ट की है. 


कपिल की बेटी करीब 2 साल की हो चुकी है. कपिल की बेटी अनायरा ( Kapil Sharma Daughter) अपनी क्यूटनेस और शरारतों के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. हाल ही में कपिल ने इंस्टाग्राम पर अनायरा के साथ ये तस्वीर साझा की जिसमें दोनों बाप-बेटी सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कपिल हंसे रहे हैं और पीछे अनायरा भी मुस्कुरा रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन दिया, "मेरी छोटी सी दुनिया."






तस्वीर में अनायरा बिल्कुल पापा के स्टाइल में बैठी हैं. दोनों की मुस्कुराहट और बॉडी लैंग्वेज एक जैसी है. अनायरा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ज्यादातर अनायरा को क्यूट कह रहे हैं. एक यूजर ने उसे छोटी गिन्नी बताया है तो एक अन्य यूजर ने हैरान होकर कहा ये कितनी बड़ी हो गई है. 


कपिल शर्मा इंस्टा पर अपने बच्चों संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.  कपिल की बेटी अनायरा उनकी कॉपी लगती हैं. कपिल शर्मा (Kapil Daughter) की बेटी अनायरा शर्मा के फोटो और वीडियो काफी वायरल होते हैं. अनायरा बेहद क्यूट हैं. फोटो और वीडियोज में वह पिता के साथ मस्ती करती नजर आती हैं.






कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था जिसमें  कपिल (Kapil Daughter Anayra) की बेटी अनायरा ड्रम बजाती नजर आई थीं. वीडियो में अनायरा कहती हैं, 'पापा बजाओ, आप भी बजाओ'. इतना ही नहीं कपिल और उनकी बेटी की एक पाउट तस्वीर भी जमकर वायरल हुई थी.