नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इस साल की शुरुआत से ही मुश्किलों से घिरे रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि कपिल शर्मा के अच्छे दिनों की शुरुआत होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा साल 2018 की शुरुआत में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि मुश्किलों से भरे वक्त के बीत जाने के बाद कपिल शर्मा अब अपनी जिंदगी में सेटल होना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द शादी करने का फैसला कर लिया है.

बता दें कि कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' इस महीने के अंत में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगने कपिल शर्मा और गिन्नी हाल ही में शिरडी भी पहुंचे थे. इस साल की शुरुआत में ही कपिल शर्मा ने फैंस को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के बारे में बताया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये साल कपिल शर्मा के लिए सबसे मुश्किलों भरा रहा है. सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से ही कपिल शर्मा सुर्खियों में बने हुए थे. कुछ समय पहले बार-बार शूट कैंसिल होने के चलते सोनी टीवी ने 'द कपिल शर्मा शो' पर ब्रेक लगाने का भी फैसला किया था.

कपिल शर्मा ने हाल ही में 'फिरंगी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया था कि सुनील ग्रोवर से विवाद के बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने बताया था कि उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे. बता दें कि कपिल शर्मा की 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.