नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में ढिंचैक पूजा इन दिनों अपने प्यार की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दो दिन पहले ही घर में पूजा और लव के प्यार की बात हो रही थी. लेकिन नए वीडियो से मालूम चलता है कि पूजा का प्यार लव नहीं बल्कि कोई और है.
सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ढिंचैक सब्यासांची से अपनी पसंद के बारे में बात कर रही हैं. पूजा ने बताया है कि शिकागो में रहने वाला एक शख्स उन्हें पसंद है और हाल ही में पूजा की उस शख्स के साथ बातचीत शुरू हुई थी.
इसके बाद ही पूरे घर में ढिंचैक पूजा और लव के प्यार की ही चर्चा हो रही थी. लेकिन अब इस नए शख्स की एंट्री से ढिंचैक ने शो में नया ट्विस्ट तो ला ही दिया है.