How Kapil Sharma Proposed To Ginni Chatrath: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) घर-घर में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. उनका शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) टीवी की दुनिया में काफी पॉपुलर है. कपिल के इस शो में तमाम सेलेब्स आने के लिए तरसते हैं. ये एक ऐसा शो माना जाता है जिसमें कपिल (Kapil) कई बड़े सेलेब्स की जिंदगी के किस्सों को हास्य में डुबोकर बाहर निकाल लाते हैं. सबकी जिंदगी के बारे में नया-नया खुलासा करने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अब अपने बारे में भी एक खुलासा किया है. ये खुलासा उन्होंने गिन्नी चतरथ ( Ginni Chatrath) को प्रपोज करने को लेकर किया है. बता दें कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ (Kapil Dharma And Ginni Chatrath Wedding) 12 दिसंबर 2018 में शादी के बंदन में बंधे थे.


इस कपल की एक बेटी है जिसका नाम अनायरा है और बेटे का नाम त्रिशान है. गिन्नी (Ginni) के संग अपनी लव लाइफ के बारे में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Love Life) ज्यादा बात नहीं करते हैं. लेकिन अब जाकर उन्होंने एक बेहद ही महत्वपूर्ण खुलासा किया है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wedding) से शादी करने के पहले गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath Work)कई रियलिटी शो में दिखाई दी थीं. कपिल और गिन्नी (Kapil And Ginni) पहले साथ में थिएटर करते थे. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma Revelation) ने खुलासा किया कि कैसे नशे की हालत में उन्होंने गिन्नी (Ginni Chatrath को प्रपोज कर दिया और इसके लिए हिम्मत कैसे जुटाई थी.






 


ये भी पढे़ें:- टूट गई Mahabharat के 'कृष्ण' नितीश भारद्वाज की शादी, पत्नी से अलग होने पर बोले 'एक अंग कट गया..


हाल ही में कपिल सर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स स्पेशल कपिल शर्मा-आई एम नॉट डन स्टिल का एक नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma)ने खुलासा किया है कि गिन्नी (Ginni) को उन्होंने नशे की हालत में प्रपोज किया था. दर्शकों से कपिल शर्मा कहते हैं कि गिन्नी ने जब एक दिन मुझे फोन किया तो मैंने ऑफिसर्स चॉइस पी थी. मैंने जैसे ही फोन उठाया पूछा- क्या मुझसे प्यार करते हैं आप. इस बात को सुनकर गिन्नी (Ginni Chatrath) चौंक गई और बोली-क्या. इस आदमी में इतनी हिम्मत कैसे आ गई. आगे कपिल शर्मा ने कहा कि शुक्रगुजार हूं कि उस दिन मैंने ताड़ी नहीं पी थी. वरना मेरा सवाल ये होता कि गिन्नी तेरे पापा को ड्राइवर चाहिए.


ये भी पढे़ें:- Rasika Dugal Unknown Facts: रसिका दुग्गल ने 15 सालों तक किया बॉलीवुड में काम, कुछ ऐसे बन गईं ओटीटी प्लेटफॉर्म की क्वीन