Unknown Facts About OTT Queen Rasika Dugal: एंटरटेनमेंट जगत को ओटीटी की दुनिया ने कई सारे सितारे दिए हैं. जो दर्शकों के बीच अपनी एक्टिंग के कारण छाए रहते हैं. इस लिस्ट में रसिका दुग्गल का नाम भी शामिल हो चुका है. रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) को ओटीटी क्वीन (OTT Queen) कहा जाता है. रसिका (Rasika) को ओटीटी क्वीन कहने के पीछे भी दो कारण हैं. सबसे पहले तो उनकी एक्टिंग और दूसरा उनकी शानदार वेब सीरीज (Rasika Dugal Web Series) की लिस्ट, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.अब तक के अपने करियर में रसिका (Rasika's Web Series) ने कई वेब सीरीज में काम किया जिससे वो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गईं. हालांकि उन्हें असली पहचान मिर्जापुर (Mirzapur) में बीना त्रिपाठी (Bina Tripathi) की भूमिका निभाकर मिली.


इस सीरीज में उनके दमदार अंदाज को देख फैंस बेहद हैरान हुए. आज हम रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिसे शायद आप कम ही जानते होंगे. बता दें रसिका का जन्म (Rasika Dugal Birth) जमशेदपुर में हुआ था.उनके पति मुकुल चड्ढा ( Rasika Dugal Husband Mukul Chadda) भी फिल्मी दुनिया से ही वास्ता रखते हैं. कई वेब सीरीज में मुकुल चड्ढा (Mukul Chadda) नजर आ चुके हैं. रसिका और मुकुल (Rasika And MUkul Wedding) ने साल 2010 में शादी की थी. साल 2007 में रसिका ने अपने करियर की शुरुआत अनवर (Anwar) से की थी. उसके बाद रसिका कई फिल्मों में नजर आईं. रसिका (Rasika) के काम को लोगों ने फिल्मों में खूब पसंद किया वो पहचान नहीं मिल पाई जो उन्हें मिलनी चाहिए थी.




ये भी पढ़ें:- John Abraham की फीस में हुआ तीन गुना इजाफा, 'एक विलेन रिटर्न्स' के लिए मिल रही है मुंह मांगी रकम!


रसिका ने इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी कदम रखा. सबसे ज्यादा रसिका को पहचान मिर्जापुर से मिली. रसिका ने बीना त्रिपाठी की भूमिका में सबका दिल जीत लिया. इसके अलावा रसिका ने दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2), आउट ऑफ लव (Out Of Love), मेड इन हेवन (Made In Heaven), लूटकेस, ए सूटेबल बॉय जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) आईपीएस की भूमिका में नजर आई थीं. वहीं आउट ऑफ लव में वो एक डॉक्टर बनी दिखाई दीं. इन सभी कैरेक्टर को रसिका ने काफी अच्छे से प्ले किया. यही कारण है कि मेकर्स का भरोसा रसिका पर अब बढ़ चुकी है.


ये भी पढ़ें:- टूट गई Mahabharat के 'कृष्ण' नितीश भारद्वाज की शादी, पत्नी से अलग होने पर बोले 'एक अंग कट गया..