Kapil Sharma Fight With Sunil Grover: कपिल शर्मा मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन हैं.  उनके ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग की खूब तारीफ होती है. फिर कोई अवॉर्ड फंक्शन होस्ट करना हो, कॉमेडी शो करना हो या फिल्में करनी हो कपिल शर्मा ने हमेशा ऑडियंस को एंटरटेन किय है. एक्टर-कॉमेडियन का फेमस टॉक शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भी सबसे पॉपुलर शो में से एक है और जब टीवी रेटिंग की बात आती है तो यह आमतौर पर टॉप पर रहता है.


वहीं कपिल शर्मा ने नेटिज़न्स द्वारा उन्हें एक इनसिक्योर मैन कहे जाने पर रिएक्ट किया है उन्होंने कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ अपने मनमुटाव के बारे में भी सफाई दी.


कपिल ने सुनील ग्रोवर से हुई लड़ाई पर की थी बात
फिल्म फिरंगी के प्रमोशन के एक इवेंट के दौरान एक थ्रोबैक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हुई लड़ाई के बारे में बात की थी जहां नशे में धुत कपिल शर्मा ने कथित तौर पर गुस्से में सुनील पर जूता फेंक दिया था. उन्होंने कहा, "मैं बताना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के पहले दिन से ही मेरा मूड बहुत खराब था. हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और  फिल्म के दौरन हमारे एक आर्टिस्ट थे उनकी डेथ हो गई.. मेरे साथ रात को सीन कर रहे हैं अगले दिन उनकी मौत हो गई, मैं इतना नेगेटिव हो गया नर्वस था. मेरा बचपन का दोस्त है, उसको मैंने डांटा था, उसको मैंने गालियां दी थी, क्योंकि हम बचपन से लड़ते आ रहे हैं. कभी खबरें नहीं आईं क्योंकि मशहूर दोनों नहीं थे. उसने भी मुझे 5-6 दी.”


कपिल ने कहा था मुझे कूल रहने दो
कपिल ने आगे कहा, “ शो शुरू करने से पांच मिनट पहले की ये बात है डेढ़ घंटा मुझे परफॉर्म करना था उसके बाद उनका 10 मिनट का एक्ट था. मैंने उनको इस वजह से डांटा अगर मुझे डेढ़ घंटा परफॉर्म करना है मुझे कूल रहने दो मैं हूं थोड़ा इम्पल्सिव.


बता दें कि एयरपोर्ट पर चंदन को देखकर कपिल अपना आपा खो बैठे थे और उनसे लड़ने पहुंच गए थे. सुनील ने उन्हें देखा और मामले को सुलझाने की कोशिश की और इसी तरह वह भी झगड़े में शामिल हो गये और बात बिगड़ गई थी.


ये भी पढ़ेंRudrangi Trailer Out: जगपति बाबू - ममता मोहनदास की पीरियड ड्रामा फिल्म का ट्रेलर आउट, इस दिन रिलीज होगी 'रूद्रांगी'