Rudrangi Trailer Out: जगपति बाबू और ममता मोहनदास की आने वाली तेलुगू फिल्म 'रूद्रांगी' का ट्रेलर 26 जून को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को अजय सम्राट ने डायरेक्ट किया है. एक्शन से भरे इस ट्रेलर में दिख रहा है कि कैसे गरीबों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है और कैसे उनका जीना मुश्किल हो जाता है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज की जाएगी. 


यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो स्वतंत्रता के पहले की तेलंगाना की स्थिति को दिखाता है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे बड़े लोग उस समय गरीबों को कुचलते थे. जगपति बाबू ने इसमें क्रूर जमींदार की भूमिका निभाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को बहुत बड़े बजट में बनाया जा रहा है. 


यहां देखें ट्रेलर: 



फिल्म में जगपति बाबू और ममता मोहनदास के अलावा आशीष गांधी, विमला रमन भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म के ट्रेलर के पहले इसके पोस्टर्स और टीजर भी रिलीज किए गए थे, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था.


ममता मोहनदास ने 25 जून को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर शेयर कर फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी थी.


 






ममता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ ट्रेलर शेयर किया.


 



 


संतोष मनामोनी फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं. इसे बोंथला नागेश्वर रेड्डी ने एडिट किया है और फिल्म का म्यूजिक नाफल राजा AISP ने दिया है.


यह भी पढ़ें: 


The Kerala Story को OTT के लिए नहीं मिल रहा खरीददार, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बोले- 'हमें सजा...'