मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि वह एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. सालों तक लोगों को अपनी कॉमेडी के जरिए एंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा पिछले 1.5 साल में विवादों की वजह से ही चर्चा में रहे. लेकिन अब लगता है कि उन्होंने सारी पुरानी बातों को भूलाकर आगे बढ़ने की पूरी तैयारी कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा अगले 2 महीने में छोटे पर्दे पर वापस आ सकते हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए सोनी टीवी के बात की है. रिपोर्ट के मुताबिक अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बीताने के बाद कपिल शर्मा एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आएंगे.

हालांकि रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया है कि चैनल ने इसके बारे में सोचने के लिए वक्त लिया है. ये संभंव है कि कोई भी फैसला होने में 1 से 2 महीने लग जाएं. साथ ही बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा और चैनल दोनों ही 'फैमिली टाइम विद कपिल' के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. कपिल शर्मा ने चैनल को भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि नए शो पर पुरानी बातों का असर नहीं पड़ने दिया जाएगा.

कपिल शर्मा के लिए पिछला 1.5 साल काफी बुरा रहा है. पहले उनकी 'द कपिल शर्मा शो' के स्टार्स के साथ लड़ाई हो गई. उसके बाद कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' भी बड़े पर्दे पर कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि इस साल की शुरुआत में उन्होंने 'फैमिली टाइम विद कपिल' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की, पर वह शो भी कुछ एपिसोड से ज्यादा नहीं चल पाया.