Kapil Sharma Home Inside Photos: कपिल शर्मा जिन्होंने कॉमेडी शो में जीत हासिल की और खुद का कॉमेडी शो शुरू किया. 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (2007) जीतने के बाद कपिल ने टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली और कई बार 'कॉमेडी सर्कस' नाम का शो जीता. कपिल शर्मा ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से लोगों का दिल जीता और आज सबसे कामयाब कॉमेडियन बन चुके हैं.
लगभग 41 साल की उम्र में कपिल शर्मा ने ना सिर्फ फेम हासिल किया है बल्कि उन्होंने अरबों की प्रॉपर्टी भी बनाई है. मुंबई और पंजाब में शानदार बंगले के अलावा कपिल शर्मा के पास कई लग्जरी कारें हैं और वो एक बेहतरीन लाइफस्टाइल जीते हैं.
कपिल शर्मा की इनसाइड तस्वीरें
कपिल शर्मा कॉमेडियन होने के साथ-साथ टीवी होस्ट भी हैं. बॉलीवुड में कपिल ने साल 2015 में आई फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से डेब्यू किया था. इन्होंने कुछ फिल्में और कीं और उसी बीच अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की.
कपिल शर्मा ने अपनी कंपनी के तहत 'कॉमेडी शोज' और फिल्में भी बनाईं. कपिल का पंजाब में लग्जरी फार्महाउस है और मुंबई में अपना अपार्टमेंट भी है.
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में कपिल शर्मा का लग्जरी अपार्टमेंट है. जिसकी तस्वीरें अक्सर कपिल शर्मा शेयर करते रहते हैं. Housing.com के अनुसार, कपिल शर्मा के मुंबई अपार्टमेंट की कीमत 15 करोड़ रुपये है.
पंजाब में कपिल शर्मा का एक फार्महाउस भी है. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, पंजाब के चंडीगढ़ में कपिल शर्मा का फार्महाउस बना है जिसकी कीमत 25 करोड़ के आस-पास है.
कपिल शर्मा इंडस्ट्री में लगभग 17 सालों से एक्टिव हैं और इन सालों में उनकी प्रॉपर्टी अरबों की हो गई है. जीक्यू इंडिया के मुताबिक, कपिल शर्मा के पास 330 करोड़ की नेटवर्थ है और ये मार्च, 2024 तक का डेटा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा के पास लगभग 1.40 करोड़ की Mercedes Benz S350 है. वहीं साल 2013 में कपिल ने Range Rover Evoque खरीदी थी.
कपिल शर्मा के पास 4 सीटर SUV वॉल्वो एक्ससी 90 नाम की कार भी है जिसकी कीमत 90 लाख रुपये के आस-पास है. कपिल के पास अपनी वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: Stree Box Office Collection: स्त्री ने लूटा था बॉक्स ऑफिस, 25 करोड़ में बनी फिल्म की हुई थी बंपर कमाई, जानें कलेक्शन