Anupamaa Serial Spoiler: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक है. अनुपमा का मौजूदा एपिसोड डिंपी और टीटू की शादी पर चल रहा है. फैंस डिंपी और टीटू की शादी के बीच अनुपमा और अनुज के दोबारा मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के मौजूदा एपिसोड में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.
मां दुर्गा का रूप धारण करेगी अनुपमा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल कर रहे हैं क्योंकि वे एक-दूसरे से दूर नहीं रह सकते हैं. दूसरी ओर श्रुति अनुज और अनुपमा की नजदीकियों के बारे में सोचकर घबरा जाती है. वहीं गुलाटी तोषू को मुंह बंद करने की सलाह देता है जो उसे अपनी मां अनु के साथ गलत करने के बारे में बताता है. गुलाटी मामले को संभालने की कोशिश करता है और कहता हैं कि वह सच्चाई छिपाने के लिए तोषू को जॉब देगा.
अनुपमा बातचीत सुन लेती है और गुलाटी का कॉलर पकड़ लेती है. अनुपमा के सामने सच्चाई आ जाती है और उसे पता चल जाता है कि उसकी बिरयानी में कॉकरोच डलवाने का काम गुलाटी ने दीपक से करवाया था. गुलाटी की सारी करतूत पता चलते ही अनुपमा गुस्से से आगबबूला हो जाती है और मां दुर्गा का रूप धारण कर लेती है. अनु गुलाटी पर हमला करती है, लेकिन गुलाटी वापस अनुपमा को ही धक्का देता है. इस मौके पर अनुज पहुंच जाता है और अनु को संभालता है.
अनु को पता चलेगी गुलाटी की सारी करतूत
गुलाटी को बेनकाब करने के लिए अनुज अनुपमा से हाथ मिलाता है. बाद में राहुल अनुपमा के सामने आता है. राहुल अनुपमा के सामने अपनी गलती स्वीकार करता है. राहुल अनुपमा के सामने रोता है और माफी मांगता है. अनुज को अमेरिका वापस जाना है, दूसरी ओर श्रुति घबरा जाती है क्योंकि उसकी साजिश अनुज के सामने आ जाएगी?
क्या अनुज को पता चलेगा कि अनुपमा का करियर बर्बाद करने के पीछे श्रुति ही मास्टरमाइंड थी? क्या अनुज श्रुति को हमेशा के लिए छोड़कर अनुपमा के साथ रहेगा? इतना सब होने के बाद श्रुति भी घबरा जाती हैं क्योंकि उसे डर लगने लगता है कि कहीं उसकी सच्चाई भी अनुज के सामने ना आ जाए. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब तमाशा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: केन्या से अकेले लौटीं दलजीत कौर! चेहरे पर दर्द लिए एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पति निखिल पटेल के साथ खत्म नहीं हुई खटपट?