The Kapil Sharma Show Promo: टीवी के सुपरहिट शो 'द कपिल शर्मा शो' में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती के बीच खूब नोंक-झोंक होती है. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी खूब पसंद आती है. शो में आने वाले वाले गेस्ट भी सुमोना-कपिल की झड़प का मजा लेते हैं. हाल में शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है जिसमें पहली बार कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ये नजारा देख शो के गेस्ट समेत दर्शक भी शॉक्ड रह गए. 


10 साल में पहली बार कपिल ने की तारीफ
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है. इसमें सुमोना चक्रवर्ती, कपिल शर्मा के लुक का मज़ाक उड़ाती नजर आ रही हैं, तब बदले में कॉमेडी किंग 10 साल में पहली बार एक्ट्रेस की तारीफ कर देते हैं. 


'शहजादा' की टीम मचाएगी धमाल
इस बार के कपिल के शो में अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) की स्टार कास्ट आने वाली है जिसमें कृति सेनन और कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव के साथ रोनित रॉय भी होंगे. स्टेज पर आते सुमोना बिंदू के करेक्टर में एंट्री लेती हैं और कपिल से पूछती हैं कि, उन्होंने खाने के जार पर ताले क्यों लगाए हैं. तब कपिल जवाब देते हैं, "क्योंकि मैं तुम्हारे परिवार के मुंह पर ताला नहीं लगा सकता," 


सुमोना की कॉमिक टाइमिंग से हुए इम्प्रेस
फिर गुस्से में कपिल सोफे पर पसर जाते हैं, यहां कॉमेडियन ने ब्लैक स्वेटर और ब्लैक सनग्लासेस के साथ ग्रीन जैकेट कैरी किया है. सुमोना कपिल के इस लुक का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, "सुनो, हाथ में एक कटोरा लेलो, परफेक्ट मैच लगेगा."ये सुनकर सब हंसने लगते हैं तभी कपिल सुमोना से कहते हैं, "आज पहली बार 10 साल में तुमने सुधार किया है," वह उसके लिए ताली बजाते हुए कहता है.






सुमोना चक्रवर्ती लंबे समय से कपिल शर्मा के शो का हिस्सा हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में कीकू शारदा भी हैं. 


यह भी पढ़ें- टीवी पर पहली बार नजर आएंगी दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज...50 साल के बाद धर्मेंद्र संग शेयर की बॉन्डिंग, देखें वीडियो