12 दिसंबर का दिन स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा और अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ के लिए महेशा याद रहेगा, क्योंकि यही वो तारीख थी जब दोनों पूरी जिंदगी एक दूसरे का साथ देने का वादा निभाया. कपिल और गिन्नी ने पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की. इस जोड़ी ने आनंद कारज की रस्म अदा कर एक दूसरे से शादी रचाई.

दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं. वहीं कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी. उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी. साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी.

कौन थे मेहमान

कपिल की लोकप्रियता को देखते हुए विवाह स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. शादी में पहुंचे एक मेहमान ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जोड़े के परिवारों के करीबी लोग, इसके साथ ही कॉमेडी इंडस्ट्री के भी कुछ लोग जैसे - कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर और सिंगर ऋचा शर्मा शादी में शरीक होने आए थे. उनके दोस्त शादी में मौजूद थे.

कैसा रहा खाना

खाने की बात करें तो पंजाबी खाना परोसा गया था. इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे. कपिल की शादी में पंजाबी व्यजन के अलावा 100 से ज्यादा वेज और नॉन वेज दोनों तरह के व्यजंन परोसे गए.

करेंगे दो रिसेप्शन की मेजबानी

शादी के बाद कपिल 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे. एक रिसेप्शन 14 दिसंबर को होगा जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. वहीं दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में होगा.