कपिल शर्मा की शादी का पहला वीडियो आया सामने, यहां देखें...
एबीपी न्यूज | 13 Dec 2018 08:30 PM (IST)
यह पहला मौका है जब कोई सेलिब्रिटी अपनी शादी का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने इस फैसले से सभी का दिल जीत लिया है.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी से पहले कपिल शर्मा ने फैंस को वादा करते हुए कहा था कि वह अपनी शादी का लाइव वीडियो टेलीकास्ट करेंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए कपिल शर्मा ने अपनी शादी का पहला वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. यह पहला मौका है जब कोई सेलिब्रिटी अपनी शादी का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने इस फैसले से सभी का दिल जीत लिया है. शादी के बाद गिन्नी और कपिल दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. कपिल और गिन्नी ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते के बारे में सभी को बताया. इस शादी में शरीक होने वाले लोगों में कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह समेत उनकी पूरी टीम जलंधर पहुंची हुई थी. लोकप्रिय बॉलीवुड गायक रिचा शर्मा ने भी माता की चौकी के आयोजन पर सुरीले अंदाज से समां बांध दिया. दोनों 14 दिसंबर 2018 को अमृतसर में अपने अपने रिसेप्शन की मेजबानी करेंगे. Kapil-Ginni Wedding: एक दूजे के हुए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ, जलंधर में रचाई शादी कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं. उनका शो सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा. हालांकि, उनके शो की टाइमिंग और यह शो किस दिन ऑनएयर होगा इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है.