Kamya Punjabi On Ankita-Vicky: बिग बॉस 17 अपने हर नए एपिसोड के साथ इंटेरेस्टिंग होता जा रहा है. लेकिन शो में मैरिड कपल्स के बीच बढ़ती लड़ाईयां फैंस को निराश कर रही हैं. एक तरफ जहां ऐश्वर्या शर्मा और नील के बीच तू-तू मैं-मैं देखी जाती है तो वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. जहां इस मामले पर अब तक फैंस कमेंट कर रहे थे, वहीं अब एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने इसपर रिएक्ट किया है.


दरअसल बिग बॉस 17 के घर में हर रोज अंकिता और विक्की के बीच फासले बढ़ रहे हैं. ऐसे में फैंस को लग रहा है कि कहीं खेल के चक्कर में कपल का रिश्ता न बिखर जाए. इसी बीच काम्या पंजाबी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि अंकिता को शो में नहीं आना चाहिए था. उन्होंने विक्की और अंकिता के रिश्ते को लेकर फिक्र भी जताई है.






अंकिता लोखंडे को काम्या की सलाह
काम्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'मैं सच में अंकिता को पसंद करती हूं लेकिन आज मुझे लगा कि उसको नहीं आना चाहिए था इस शो में, अपने पति के साथ तो बिल्कुल नहीं! मुझे उम्मीद है कि वह अपने और विक्की के लिए बहुत देर होने से पहले खेल को समझ जाएगी.' बता दें कि काम्या पंजाबी बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा थीं. 


विक्की से शादी करके पछता रहीं अंकिता
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने विक्की जैन को दिल घर से निकालकर दिमाग में शिफ्ट कर दिया था. पति से अलग होने पर अंकिता लोखंडे काफी उदास थीं. जबकि विक्की काफी एक्साइटेड लग रहे थे. ऐसे में अंकिता को विक्की का ये बर्ताव पसंद नहीं आया और उनकी पति संग बहस हो गई. इस दौरान अंकिता ने यह तक कह दिया कि वे एक ऐसे शख्स से शादी करके पछता रही हैं जिन्हें उनकी परवाह नहीं है.


ये भी पढ़ें: Watch: पहली बार मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं Nia Sharma, जमकर किया डांस तो वीडियो हुई Viral