Jhanak Controversy: हीबा नवाब और कृषाल आहूजा का शो झनक चर्चा में बना हुआ है. शो 2023 में शुरू हुआ था और तब से टीआरपी लिस्ट में भी बना हुआ है. शो का प्लॉट और स्टोरीलाइन फैंस को काफी एंटरटेन करती है. अब मेकर्स शो को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए शो में लीप लाने का प्लान कर रहे हैं. लीप के बाद हीबा और कृषाल और कई एक्टर्स शो छोड़ देंगे और नए चेहरे शो में नजर आएंगे.

इन दिनों शो विवादों में भी बना हुआ है. शो में दिखाया गया कि अर्शी अनिरुद्ध के बच्चे से प्रेग्नेंट हैं. उसका एक्सीडेंट हो जाता है और उसे हॉस्पिटल लेकर जाया जाता है. उसकी कंडीशन क्रिटिकल है. वो बच्चे को जन्म देती है लेकिन उसकी जिंदगी खतरे में है. झनक और अनिरुद्ध अर्शी को लेकर बहुत टेंशन में हैं.

वायरल वीडियो का क्या है सच?

एक्ट्रेस चांदनी शर्मा ने एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चांदनी हॉस्पिटल बेड पर दिख रही हैं. वीडियो में बेबी डेलीवरी का सीन दिखाया जा रहा है. इसी दौरान दिखाया गया कि कुछ लोग एक नवजात बच्चे को लेकर उस पर लाल रंग लगा रहे हैं. बच्चे को जैसे पकड़ा है और उसे रंग लगा रहे हैं, ये देख फैंस काफी नाराज है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है. हालांकि, ये अभी तक कंफर्म नहीं है कि वीडियो में जो बेबी दिख रहा है वो रियल है या फेक. हालांकि, वीडियो में जो बेबी दिख रहा है उसके पैर चलते दिख रहे हैं. 

यूजर्स मेकर्स को इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे डॉल भी बता रहे हैं. 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि ये डॉल है. कोई भी पेरेंट अपने नवजात बच्चे के साथ ऐसे ट्रीट नहीं करने देंगे. किसने ये पोस्ट किया है? उसी से कंफर्मेशन मांगो, वैसे शो से जुड़ी इतनी छोटी छोटी डिटेल्स शेयर करने की जरुरत नहीं है ये सिर्फ एक सीरियल है. वहीं एक यूजर ने लिखा- ये प्रोडेक्शन हाउस बहुत ही खराब है. एक्शन क्यों नहीं लेते? टॉक्सिसिटी अलग लेवल पर पहुंच गई है. ये कितना सेंसेटिव है. उन्हें प्रोडेक्शन हाउस को बैन कर देना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग इसे डॉल बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सिलिकॉन डॉल है.

अब इस वीडियो की क्या सच्चाई है ये शो से जुड़े लोग ही बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बॉबी देओल ने 'आश्रम' के सेट से शेयर किया 'नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स', प्रकाश झा के साथ गप्पे मारते आए नजर