Shivangi Joshi-Mohsin Khan Show: टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. शो में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान नजर आए थे. उन्होंने कार्तिक और नायरा का किरदार निभाया था. कार्तिक और नायरा की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद की गई थी. आज भी शिवांगी और मोहसिन के फैंस शो से उनकी पुरानी क्लिप शेयर करत रहते हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाली है.
फैंस को शिवांगी और मोहसिन की वापसी का इंतजार है. वो छाह रहे हैं कि एक बार फिर दोनों को साथ में देखने का मौका मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों एख बार फिर साथ में टॉप टीवी शो में नजर आ सकते हैं.
इस शो में आ सकते हैं नजररिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी और मोहसिन साथ में टीवी शो झनक में नजर आ सकते हैं. झनक में जल्द ही ली आने वाला है. लीप आने के बाद शो की कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है. शो में कई बड़े ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल सकते हैं. मेकर्स ने अभी इस जोड़ी को लेकर चुप्पी साधी हुई है. मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी इस रोल पर नजर बनाए हुए हैं.
अगर शिवांगी और मोहसिन सेंट्रल रोल में नजर आए तो शो में एख नया फेस देखने को मिलेगा. उनके आने के बाद से शो में रोमांस, ड्रामा और इमोशन्स देखने को मिलेंगे. बता गें झनक में इस समय हीबा नवाब और क्रुशाल आहूजा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. लंबे समय से शो के लीप की रिपोर्ट्स आ रही हैं.