Shilpa Shinde In Jhalak Dikhla Jaa 10 : टीवी के सबसे चर्चित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' अगले महीने सितंबर से जल्द छोटे परदे पर वापसी कर रहा है. इस शो के बाद टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी कमबैक (Shilpa Shinde Comeback)  कर रही हैं. शिल्पा लंबे समय से फिल्मों और टीवी शोज से गायब थीं. अब वह इस डांस रियलिटी शो के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करने लौट रही हैं. झलक से पहले शिल्पा ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) की विजेता रह चुकी हैं. शिल्पा की टीवी पर वापसी की खबर से उनके फैंस अपनी फेवरेट अंगूरी भाभी को देखने के लिए बेकरार हो गए हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि शिल्पा इस डांस शो में जबरदस्त परफॉर्म करेंगी. 


शिल्पा शिंदे ने कॉमेडी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi)’ के किरदार से खूब वाहवाही बटोरी थीं. इस रोल में दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत पर फैंस फिदा रहते थे. हालांकि मेकर्स के साथ विवादों के चलते शिल्पा ने इस सुपरहिट शो को अचानक अलविदा कह दिया. इसके बाद एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं. इस शो को जीतने के बाद शिल्पा लंबे समय तक फिल्मों और शोज से गायब रहीं. शिल्पा के फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में कलर्स ने अंगूरी भाभी का डांस प्रोमो वीडियो जारी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. प्रोमो वीडियो में शिल्पा कमाल के डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल फैंस को घायल कर देगी. 






अंगूरी भाभी के लटके-झटके देख झलक दिखला जा के नये सीजन को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. बीते दिनों शिल्पा इपने डांस पार्टनर को लेकर भी एक ऐलान किया था.






शिल्पा शिंदे  ने इंस्टाग्राम पर अपना एक रील शेयर किया है जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सलवार कुर्ते और दुपट्टे में एक्ट्रेस ने ‘झलक दिखला जा’ में एंट्री की जानकारी देते हुए दर्शकों से अपने पार्ट्नर के नाम अंदाजा लगाने को कहा था. एक्ट्रेस ने भी कैप्शन में लिखा है ‘अंदाजा लगाइए मैं किसके साथ आ रही हूं’ फैंस ने अंदाजा लगाकर शिल्पा के साथी का नाम विकास गुप्ता बताया था. हालांकि शिल्पा के डांस पार्टनर का नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 






इस बार झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) कलर्स टीवी पर 3 सिंतबर से प्रसारित होगा. यह रियालिटी शो लगभग पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. 'झलक दिखला जा 10 ' के लिए जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आएंगे. सभी जज के डांस प्रोमो वीडियो भी जारी हो चुके हैं. 


डांस का तड़का लगाने आए मिस्टर फैजू, रुबीना, शिल्पा शिंदे...सामने आई झलक दिखला जा के सभी 12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट