Jhalak Dikhla Jaa 10 Contestants Full List: टीवी के सबसे चर्चित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' अगले महीने सितंबर से जल्द छोटे परदे पर वापसी कर रहा है. झलक करीब 5 साल के बाद टीवी पर कमबैक कर रहा है. इस बार का शो और भी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें टीवी और सोशल मीडिया स्टार्स की जानी-मानी हस्तियां अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नजर आएंगी. फिलहाल झलक दिखला जा के दसवें सीजन के सभी 12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी हो चुकी है. कलर्स चैनल के सोशल मीडिया हैंडल पर धमाकेदार प्रोमो जारी किए गए हैं. फैंस की नजरें टिक-टॉक स्टार मिस्टर फैजू और लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही शिल्पा शिंदे पर बनी हुई है. 


कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाटउंट पर सभी 12 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है. आइए देखते हैं झलक के 12 डांसिंग धुरंधरों के नाम-  


1. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinnde)
2. रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik)
3. निया शर्मा (Nia Sharma)
4. धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)
5. पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
6. अली असगर (Ali Asgar)
7. अमृता खानविलकर (Amruta Khanwilkar)
8. शेफ जोरावर कालरा (Chef Zorawar kalra)
9. नीति टेलर (Niti Taylor)
10. गश्मीर महाजानी (Gashmeer Mahajani)
11. गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha)
12. फैजल शेख (Faisal Shaikh)


कलर्स ने पहले से ही कई बड़ी हस्तियों के नाम के खुलासे कर डाले थे, अब दो नये सितारों के नाम भी जुड़ गए हैं. ये हैं सोशल मीडिया स्टार और खतरों के खिलाड़ी फेम फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू और डांस शो से चर्चा में आईं गुंजन सिन्हा जिनके सुपर स्टेप डांस प्रोमो हाल में जारी किए गए हैं. 






इस बार झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) कलर्स टीवी पर 3 सिंतबर से प्रसारित होगा. यह रियालिटी शो लगभग पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. 'झलक दिखला जा 10 ' के लिए जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आएंगे. सभी जज के डांस प्रोमो वीडियो भी जारी हो चुके हैं.