Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों सेलिब्रेटी डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में धूम मचा रहे हैं. एक्टर शो में अपने डांस से ना सिर्फ ऑडियंस को बल्कि जजेस को भी काफी इंप्रेस कर रहे हैं. शोएब आज टीवी का बड़ा नाम है, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी दिक्कतें झेली हैं, जिसका खुलासा खुद एक्टर ने शो पर किया है. शोएब ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.


शोएब को याद आए स्ट्रगल के दिन
सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में शोएब इब्राहिम अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान बताया कि कैसे वे भोपाल में ऑडिशन देते थे और जब वे मुंबई आए तो कई सपने लेकर आए थे लेकिन हमेशा सोचते थे कि क्या उनके सपने पूरे हों पाएंगे. 


शो में एक्टर ने उन दिनों के एक ऑडिशन का किस्सा याद करते हुए बताया कि वे भोपाल में हर एक ऑडिशन ढूंढ-ढूंढ कर जाते थे. कई बार फेक ऑडिशन भी दिए. लेकिन ऐसे करते-करते एक दिन उन्हें असली ऑडिशन देने का मौका मिल गया. एक्टर ने कहा कि- मैंने उन्हें फोन किया था तो उन्होंने मुझे 8-10 दिन का टाइम दिया था.



उस वक्त फ्लाइट्स की टिकट्स तो ले नहीं सकते थे इतने पैसे नहीं हुआ करते थे. तो मैं और पापा पूरी रात पंजाब मेल में खड़े होकर मुंबई पहुंचे थे. फिर हम दादर स्टेशन पर उतरे, काली-पीली टैक्सी देखीं, बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें थी और कहा कि ये है मेरी सपनों की नगरी.  उस वक्त ये उन्होंने सोचा था कि क्या यहां उनका सपना पूरा हो पाएगा.


इन सितारों ने लिया है हिस्सा 
बता दें कि, इस बार शो में शोएब इब्राहिम के अलावा कई स्टार्स ने हिस्सा लिया है, जिसमें शिव ठाकरे, तनीषा मुखर्जी, अंजली आनंद, उर्वशी ढोलकिया, संगीता फोगाट और राजीव ठाकुर जैसे तमाम सितारों के नाम शामिल हैं. 


 


यह भी पढ़ें: World Cup 2023: ‘इन्हें क्रिकेट की क्या समझ होगी..’ अनुष्का और अथिया पर तंज कसना हरभजन सिंह को पड़ा भारी, यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास