Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner Gunjan Sinha: टीवी पर शुरू होने के लगभग तीन महीने के बाद डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन आज खत्म हो चुका है. 27 नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें इस सीजन को उसका विजेता मिला गया. शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट गुन्जन सिन्हा (Gunjan Sinha) ने इस सीजन के जीत का ताज अपने सिर सजाया.

Continues below advertisement


फिनाले में थे ये कंटेस्टेंट


‘झलक दिखला जा 10’ के फिनाले में गुन्जन के अलावा रुबीना दिलैक, फैसल शेख, गश्मीर महाजनी, निशांत भट्ट और सृति झा पहुंचे थे. वहीं इन सभी को पीछे छोड़ते हुए गुन्जन इस सीजन की विनर बनीं. गुन्जन ने अपने पार्टनर तेजस और कोरियोग्राफर सागर बोरा के साथ इस शो में हिस्सा लिया था. वहीं उन्होंने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ इस शो को भी जीत लिया और ‘झलक दिखला जा’ की विनर बन गईं.


ट्रॉफी के साथ मिला कैश प्राइज


गुन्जन इस शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थीं, उनकी उम्र सिर्फ 8 साल है. हालांकि इस डांस रियलिटी शो के लिए वो छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबीत हुईं और शो की ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम कर ली. ट्रॉफी के साथ-साथ गुन्जन को 20 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला.






रनरअप रहे ये दो कंटेस्टेंट


गौरतलब है कि पहले से ही ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि गुन्जन (Gunjan Sinha) ही इस शो की विनर बनेंगी, सोशल मीडिया पर उनके नाम की चर्चा जोरों-शोरों से हो रही थी. वहीं जैसी उम्मीद थी बिल्कुल वैसे ही हुआ और गुन्जन ने इस डांस रियलिटी शो में जीत दर्ज की. बता दें, सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसु (Mr Faisu) फर्स्ट रनरअप और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सेकंड रनरअप रहे. ‘झलक दिखला जा 10’ 3 सितंबर को शुरू हुआ था और आज यानी 27 सितंबर को गुन्जन सिन्हा के विनर बनने के साथ ये सीजन खत्म हो गया है.


यह भी पढ़ें-


Tiger 3 की स्टारकास्ट में जुड़ा एक और नाम, 32 साल बाद इस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Salman Khan