Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Finale: टीवी का सबसे पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है. 3 सितंबर से शुरू हुआ ये सीजन काफी चर्चाओं में रहा. शो के सारे कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली. वहीं दर्शकों के मन में ये सवाल बना हुआ है कि इस सीजन का विजेता कौन होगा? हालांकि आज 27 सितंबर को इस सीजन का ग्रैंड फिनाले है, जिसके बाद इस सवाल से पर्दा उठ जाएगा. तो चलिए इसी बीच हम आपको बताते हैं कि आप इस ग्रैंड फिनाले को कितने बजे और कहां देख सकते हैं?


वरुण धवन और कृति सेनन आएंगे नजर


ग्रैंड फिनाले के इस एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट्स अपने डांस से धमाका तो करेंगे ही, उसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी एपिसोड में नजर आने वाले हैं. ये दोनों अपनी शिरकत से शो की शोभा बढ़ाते दिखेंगे. इतना नहीं वीडियो कॉल के जरिए बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) भी इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनेंगे.


कब और कहां देखें?


‘झलक दिखला जा 10’ का ग्रैंड फिनाले रात 8 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होगा जो रात 9:30 बजे तक चलेगा. टीवी के अलावा आप मोबाइल के जरिए भी इस एपिसोड का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें, ग्रैंड फिलाने का ये एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ और ‘जीयो टीवी’ पर भी दिखाया जाएगा.


इस कंटेस्टेंट के विनर बनने की चर्चा


‘झलक दिखला जा 10’ के फाइनलिस्ट में रुबीना दिलैक, गुंजन सिन्हा, फैसल शेख, गश्मीर महाजनी, निशांत भट्ट और सृति झा शामिल हैं. वहीं इनमें से किसी एक के नाम विनर का ताज सजने वाला है, अब देखना होगा कि इनमें से वो कंटेस्टेंट कौन होता है? हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं कि गुन्जन सिन्हा शो का खिताब अपने नाम की करेंगी. बता दें, गुन्जन इस सीजन की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं, उनकी उम्र महज 8 साल है.


यह भी पढ़ें-


Jhalak Dikhhla Jaa 10: अब्दू ने माधुरी दीक्षित के लिए गाया ‘दिल दीवाना’ गाना, सलमान ने करण से जबरदस्ती करवाया ये हुक स्टेप