Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ 3 सितंबर 2022 को 5 सालों के गैप के बाद शुरू हुआ. शो को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर जज कर रहे हैं. होस्टिंग का जिम्मा हमेशा की तरह मनीष पॉल के पास रहा. आज यानी 27 नवंबर 2022 को सीजन का आखिरी दिन होगा और पता चलेगा कि, कौन विनर बना. फिनाले राउंड में ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के साथ ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का महासंगम होगा.


ग्रैंड फिनाले में ‘बिग बॉस 16’ के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) और बाकी के कंटेस्टेंट्स ‘झलक दिखला जा 10’ के फाइनलिस्ट्स को शुभकामनाएं देते दिखाई देंगे. वीकेंड का वार का प्रोमो कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में माधुरी दीक्षित अब्दू से एक गाना गाने के लिए कहती नजर आईं.


माधुरी ने अर्चना-अंकित के लिए मजे


प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि, वह विनर को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. बाद में माधुरी दीक्षित कहती हैं, एक आवाज है जो झलक तक आती है, वो अर्चना है. इसके बाद माधुरी अर्चना से हालचाल पूछती हैं और उनके मजे लेते हुए कहती हैं कि, अदरक वगैरह सही से मिल रही है ना. यही नहीं, माधुरी दीक्षित अंकित को ताने मारते हुए कहती हैं, “अर्चना एक आपकी आवाज है और दूसरी अंकित की है. अंकित की तो आवाज निकलती ही नहीं है.”


अब्दू ने माधुरी के लिए गाया गाना


इसके बाद माधुरी दीक्षित अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) से बात करती हैं. वह अब्दू रोजिक से कहती हैं, “मैंने सुना है आप गाना अच्छा गाते हैं. क्या आप मेरे लिए कुछ गाएंगे.” अब्दू सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘दिल दीवाना’ गाया. उनका गाना सुन माधुरी दीक्षित एकदम इंप्रेस हो जाती हैं. यहां तक कि, सलमान भी अब्दू की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. वह कहते हैं, “वाह अब्दू, आप क्यूट नहीं हैं, आप सेक्सी हैं.”






सलमान ने करण संग किया हुक स्टेप


इसके बाद सलमान खान करण जौहर (Karan Johar) से ‘दिल दीवाना’ का हुक स्टेप भी करवाते हैं. लाख मना करने के बावजूद करण जौहर वरण धवन के साथ हुक स्टेप करते हैं. सलमान उन्हें 'माइकल जैक्सन' भी बुलाते हैं. बता दें कि, ‘झलक’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 27 नवंबर 2022 को कलर्स टीवी पर 8 बजे से होगा. शो में गेस्ट के रूप में ‘भेड़िया’ (Bhediya) के स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10: नोरा फतेही ने प्यार में खाया धोखा, ‘झलक’ के मंच रोते हुए एक्ट्रेस ने बयां किया दिल टूटने का दर्द