Jhalak Dikhhla Jaa 10 Grand Finale: डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ को उसका विनर मिल गया है. इस सीजन को सबसे छोटी कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) ने जीता. शो में बीती रात ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां ‘भेड़िया’ (Bhediya) स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी पहुंचे थे. झलक के मंच जज करण जौहर (Karan Johar) को इमोशनल ट्रिब्यूट मिला, जिसमें उनकी शुरू से लेकर अभी तक की जर्नी दिखाई गई. इस दौरान उनके एक बचपन का मजेदार किस्सा भी सुनने को मिला.


ट्विंकल के उकसाने पर भागने वाले थे करण जौहर


ये किस्सा है करण जौहर और उनकी दोस्त व अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के बारे में है. झलक के मंच पर बताया गया कि, एक रोज करण जौहर अपनी दोस्त ट्विंकल खन्ना के उकसाने पर पंचगनी होस्टल की दीवार फांदकर भागने चाहते थे, क्योंकि वह उस भीड़ का हिस्सा नहीं थे. बता दें कि, बचपन से ही ट्विंकल खन्ना और करण जौहर एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं.


करण जौहर के छलके आंसू


सिर्फ यही नहीं, एक और किस्सा है, जिसका जिक्र सुनकर करण जौहर इमोशनल हो जाते हैं. दरअसल, करण जौहर के पिता यश जौहर (Yash Johar) ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘अग्निपथ’ फिल्म बनाई थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी. वही फिल्म सालों बाद करण जौहर ने ऋतिक रोशन के साथ बनाई और वह हिट हो गई. साथ ही झलक के मंच पर ये दिखाया गया कि, करण कितने अच्छे बेटे साबित हुए. उन्होंने अपने बच्चों के नाम भी अपने माता-पिता के नाम पर रखा है. जब इस बात का जिक्र झलक के मंच पर हुआ तो करण के आंखों में आंसू आ गए.






वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) अगले साल रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लीड रोल में होंगे.


यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: गुन्जन सिन्हा बनीं ‘झलक दिखला जा 10’ की विनर, ट्रॉफी के साथ मिला इतने लाख का कैश प्राइज