Bigg Boss 16 Day 57 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) अब काफी मजेदार हो गया है. घर में हर दिन कुछ नया हो रहा है. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर में शेखर सुमन (Shekhar Suman) की बिग बुलेटिन के साथ एंट्री होती है और इस बार शेखर सुमन तानों भरी कव्वाली के साथ घरवालों को एटंरटेन करते हैं. बिग बॉस घर में सोने वाले कंटेस्टेंट्स को सजा देते हैं. अर्चना के सजा से इंकार करने पर पूरे घर को सजा मिलती है. चलिए जानते हैं 56वें दिन के एपिसोड में और क्या-क्या होता है.
अर्चना ने सौंदर्या और गौतम के रिश्ते पर खड़े किए सवाल27 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस एंथम से होती है. अर्चना सौंदर्या और गौतम विज के रिश्ते पर सवाल खड़े करते हुए कहती हैं कि उनका फेक रिश्ता था. अर्चना ये भी कहती हैं कि करण जौहर ने भी ये बात कही थी. वहीं सौंदर्या इस बात से इंकार करती हैं. इधर निमृत रोती हुई नजर आती हैं. शिव, साजिद, स्टेन और अब्दु उनसे पूछते हैं कि वे क्यों रो रही हैं. इस पर निमृत कहती हैं कि वह लोगों से तमीज से बात करती हैं लेकिन तब भी लोग उनसे अच्छे से बात नहीं करते हैं. वे टीना पर इशारा करते हुए कहती हैं. इसके बाद शिव निमृत को बताते नजर आते हैं कि टीना उनके पास आई थी और कह रही थी कि उनका बर्थडे है और वह कैप्टन बनना चाहती हैं.
शेखर सुमन ने कव्वाली के जरिए घरवालों पर कसे तंजइसके बाद घर में शेखर सुमन की एंट्री होती है. इस बार शेखर सुमन कहते हैं कि ये मेरा लास्ट सेगमेंट हैं. इसके बाद सब कंटेस्टेंट कहते हैं कि नहीं सर ऐसा नहीं हो सकता है. इस पर शेखर सुमन कहते हैं कि मैं शालीन की तरह नहीं हूं जो जुबान बदल ले. इसके बाद शेखर सुमन घरवालों पर हारमोनियन बजाने के नाम पर व्यंग्य कसते हैं. शेखर सुमन शानदार कव्वाली के जरिए भी घरवालों की जमकर खिंचाई करते हैं और अपने सुरों के जरिए शालीन, साजिद, टीना, प्रियंका, अर्चना सहित एक-एक कर सभी घरवालों पर तंज कसते हुए जमकर एंटरटेनमेंट करते हैं. घरवाले भी शेखर सुमन की कव्वाली पर डांस करते नजर आते हैं.
अंकित और प्रियंका के बीच फिर हुई बहसटीना बिग बॉस से उन्हें कप्तान बनाने के लिए कहती हैं. वहीं निमृत स्टेन और शिव से कहती है कि वह टीना को सबक सिखाना चाहती है. इधर अंकित प्रियंका से कहते हैं कि वह घर में इतना शांत क्यों है. इस पर अंकित कहते हैं कि मैं यहां चिल्ला नहीं सकता हूं. अंकित प्रियंका से कहते हैं कि क्या हम दोनों एक साथ बैठकर बात नहीं कर सकते हैं. इस पर प्रिंयका कहती हैं कि तुम कुछ बात ही नहीं करते हो इसी वजह से मैं चिल्लाती हूं. वहीं शालीन टीना से बात कने की कोशिश करते हैं लेकिन टीना मना करती रहती हैं. शालीन बार-बार टीना से बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन टीना के बात नहीं करने पर शालीन चले जाते हैं.
बिग बॉस सोने वाले घरवालों को सजा देते हैंइधर शिव, स्टेन, निमृत और सुंबुल के बीच पिलो फाइट हो रही होती है तो वहीं अर्चना, शालीन, प्रियंका, सौंदर्या और अंकित सोते हुए पाए जाते हैं. बिग बॉस कूकड़ू-कू- कूकड़ू-कू भी बजाते है लेकिन कोई घरवाला नहीं उठता है. इसके लिए बिग बॉस राजा शिव को डांट भी लगाते हैं और कहते हैं कि आप सबकी नजर में अच्छे बने रहना चाहते हैं इसलिए अब हम कुछ करेंगे. बिग बॉस शिव को गार्डन एरिया में चेयर रखने के लिए कहते हैं और सोने वाले 5 सदस्यों पर पानी फेंकने की सजा देते हैं. सबसे पहले अंकित चेयर पर बैठते हैं और घरवाले मग से उनके ऊपर पानी फेंकते हैं. इसके बाद प्रियंका चेयर पर बैठती हैं और सभी घरवाले उन पर भी पानी फेंकते हैं. सब लोग अर्चना को सजा लेने के लिए कहते हैं लेकिन अर्चना कहती हैं कि मुझे ठंडे पानी से एलर्जी है और मुझे फीवर हो जाता है और वह दंड लेने से इंकार कर देती हैं. इसके बाद शालीन चेयर पर बैठते हैं और सभी घरवाले उन पर पानी फेंकते हैं.
अर्चना के दंड ना लेने से पूरे घरवालों को मिली सजाशिव बार-बार अर्चना को मनाते हैं लेकिन अर्चना कहती हैं कि मेरे लिए गर्म पानी आएगा और मैं एक बार ही पानी डलवाउंगीं. अर्चना चिल्लाते हुए जाती हैं कि निमृत अब तुम सोओ मैं आपको बताउंगीं. अर्चना ये भी कहती है कि बिग बॉस आपका भी बहुत हो गया. इसके बाद अर्चना कहती हैं कि ये इंग्लिश बोलते हुए नहीं दिखते हैं ये सोते हुए नहीं दिखते हैं. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है कि अर्चना कह रही हैं कि हम भेदभाव करते हैं और बिग बॉस को सिर्फ अर्चना दिखती है बाकी घरवाले नहीं दिखते हैं. बिग बॉस गुस्से में कहते हैं कि अर्चना आपकी सेहत भी हमारे लिए जरूरी है और इसलिए हम ये सजा यही रोकते हैं और एक सजा पूरे घरवालों को मिलेगी. इस सजा से किसी को ना फीवर होगा ना कोई बीमार होगा. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि शिव घर का आधा राशन आप रख दीजिए. वहीं अर्चना बाद में सॉरी बोलती हैं और कहती हैं कि मैं ये सजा ले लूंगी. बाद में सभी घरवाले अर्चना पर गुस्सा करते हैं.
अर्चना सभी घरवालों को सॉरी बोलती हैंकिचन में टीना शालीन को गले लगाती हैं. बाद में साजिद शालिन से टीना के लिए उसकी फीलिंग्स के बारे में पूछते हैं. वे बाद में गौतम और सौंदर्या के रिश्ते पर चर्चा करते हैं. साजिद का कहना है कि उन्हें उनका अफेयर असली लगा, जबकि शालीन और स्टेन इसका विरोध करते हैं. इसके बाद बिग बॉस ने घर में एक नए जोन का उद्घाटन किया. निमृत और टीना उस जोन से स्पेशल डिश जीतती हैं. इसके बाद साजिद अर्चना को समझाते हैं कि सजा के काम में वह कैसे गलत थीं. बाद में गार्ड एरिया में शिव, अब्दु, निमृत और स्टेन मस्ती करते नजर आते हैं. वहीं अर्चना किचन में घरवालों को खुश करने के लिए कुछ बनाने की कोशिश करते हैं. अर्चना बिग बॉस से भी सॉरी मांगती हैं. इसके बाद बिग बॉस घर में स्ट्रीमर भिजवाते हैं और कहते है कि अंकित, प्रियंका, शालीन और सौंदर्या ठंडे पानी में भीगे हैं इसलिए वे सोने से पहले स्ट्रीम लेकर ही सोए. इसके बाद सभी कहते हैं कि बिग बॉस सभी का ख्याल रखते हैं.
शालीन टीना को स्पेशल तरीके से बर्थडे विश करते हैं. वे मिरर पर टिना के लिए बर्थडे विश मैसेज लिखते हैं. बाद में अर्चना शालीन को टीना को कुछ स्वीट खिलाने के लिए देती हैं. शालीन टीना के माथे पर किस करते नजर आते हैं. वहीं अर्चना, सौंदर्या और निमृत साथ में बैठकर टीना और शालीन के रिलेशनशिप को लेकर बात करते हैं. इसी के साथ बिग बॉस के 57वें दिन का एपिसोड खत्म हो जाता है. कल बिग बॉस शिव से नए कैप्टन का नाम पूछते हैं और शिव निमृत का नाम लेंगे जिससे टीना गुस्सा हो जाएंगी और कहेंगी की निमृत की कैप्टेंसी तीन दिन में जाएगी.