Jhalak Dikhhla Jaa 10: सेलिब्रिटी डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ जब से शुरू हुआ, तब से सभी का पसंदीदा शो बना हुआ है. ये शो अपने आखिरी पड़ाव पर है. 27 नवंबर 2022 को शो का फिनाले है, जिसमें अनाउंस किया जाएगा कि, कौन सीजन का विनर होगा. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) हिंदी सिनेमा की क्वीन काजोल (Kajol) के साथ रोमांटिक सीन रिक्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं.


दरअसल, काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. काजोल इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वह इसका प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में, काजोल ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के मंच पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट गशमीर महाजनी के साथ एक रोमांटिक सीन रिक्रिएट किया.


गशमीर ने शाहरुख खान के सीन को किया रिक्रिएट


अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में गशमीर महाजनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का शाहरुख खान का एक फेमस डायलॉग बोला. उनके एक्सप्रेशन और डायलॉग एकदम करेक्ट थे, जिसमें काजोल भी खो गईं. सभी ने गशमीर की जमकर तारीफ की. गशमीर महाजनी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.






फैंस लुटा रहे प्यार


सिर्फ पसंद ही नहीं, लोग गशमीर के इस एक्ट की तुलना शाहरुख खान से कर रहे हैं. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि, शाहरुख खान से अच्छा डायलॉग गशमीर महाजनी ने बोला. वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कहा, “धर्मा प्रोडक्शन में एंट्री.” एक अन्य ने कहा, “शाहरुख खान शॉक हो गए होंगे. गशमीर उनसे बेहतर हैं.” लोगों ने उनके इस एक्सप्रेशन को बहुत पसंद किया.








झलक दिखला जा 10 के फाइनलिस्ट हैं गशमीर


‘इमली’ (Imlie) फेम गशमीर महाजनी ‘झलक दिखला जा 10’ के फाइनलिस्ट्स में से एक हैं. झलक के मंच पर उनका सफर काफी अच्छा रहा. आज फिनाले है. देखते हैं इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.


यह भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Eva Grover ने बयां किया दर्द, बोलीं- तलाक के बाद आईं दिक्कतें, अकेले बेटी को पालना नहीं है आसान