Dipika Kakar On Sohaib JDJ 11 Shoot: दीपिका कक्कड और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फिलहाल ये जोड़ी अपने प्यारे से बेटे रूहान संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रही हैं. इन सबके बीच दीपिका और शोएब लागातर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अजूनी एक्टर ने कंफर्म किया था कि वे डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ पार्टिसिपेट कर रहे हैं जिसके बाद उनके फैंस उनके डांस मूव्स देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

वहीं शोएब के डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने से दीपिका कक्कड बेहद खुश हैं और इस बीच वे अपने बेटे रूहान को लेकर पति के शो के सेट पर भी पहुंची थीं.

बेटे रूहान संग पति शोएब के शो के सेट पर पहुंची थीं दीपिका शोएब ने अपने व्लॉग के जरिए बताया है कि दीपिका और उनके नन्हे से बेटे रुहान ने उनके शो के सेट का टूर किया था. व्लॉग में देखा जा सकता है कि झलक दिखला जा 11 के सेट पर मौजूद शोएब अपने बेटे रूहान को सेट पर देखकर काफी खुश हो जाते हैं.  दीपिका रूहान को अपने साथ शोएब के शो के  सेट पर ले गईं थीं.  व्लॉग में, दीपिका ये भी कहती हैं कि रूहान को कैमरा काफी पसंद है. वहीं इस दौरान कपल के नन्हे राजकुमार के गुस्से वाले एक्सप्रेशन भी दिखे जब सेट पर मौजूद लोग उन्हें देख रहे थे.

दीपिका के बेटे रूहान को आशीर्वाद देते पहुंचे थे ट्रांसजेंडर्स दीपिका ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग उनके घर पर पहुंचे थे और उन्होंने एक्ट्रेस के लाडले को आशीर्वाद दिया था. इस दौरान उन्होंने बच्चे और उसके परिवार को आशीर्वाद देने के लिए गाने गाए और ढोल की थाप पर डांस भी किया. वीडियो में, दीपिका ने वीडियो में ये भी खुलासा किया कि वे तब आए थे जब उन्होंने बिग बॉस 12 जीता था. लेकिन इस बार, चीजें अलग थीं क्योंकि उन्होंने बच्चे को आशीर्वाद देने के लिए कईं रिति-रिवाज भी किए थे.

झलक दिखला जा 11’ कब से होगा ऑनएयरवहीं डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की बात करें तो इस शो के जज के तौर पर मलाइका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान नदर आएंगे. वहीं इस बार शो को गौहर खान और ऋत्विक धनजानी होस्ट करते दिखेंगे. हाल ही में मेकर्स ने सीजन 11 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी की थी. इनमें, शिव ठाकरे, तनीषा मुखर्जी, राजीव ठाकुर, शोएब इब्राहिम, उर्वशी ढोलकिया, अंजलि आनंद, संगीता फोगाट, आमिर अली, करुणा पांडे, अद्रिजा सिन्हा शामिल हैं. बता दें कि ‘झलक दिखला जा’ 11 सोनी टीवी पर 11 नवंबर से ऑनएयर होगा.

ये भी पढ़ें: तीन महीने के हुए न्यू मॉम Ishita Dutta के बेटे वायु, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर